अपने माँ-बाप का तू दिल न दुखा, दिल न दुखा / Apne Maan-Baap Ka Tu Dil Na Dukha, Dil Na Dukha

अपनी जन्नत को ख़ुदा के लिए ! दोज़ख़ न बना
अपने माँ-बाप का तू दिल न दुखा, दिल न दुखा

मेरे मालिक, मेरे आक़ा, मेरे मौला ने कहा
अपने माँ-बाप का तू दिल न दुखा, दिल न दुखा

बाप के प्यार से अच्छी कोई दौलत क्या है !
माँ का आँचल जो सलामत है तो जन्नत क्या है !
ये हैं राज़ी तो नबी राज़ी है, राज़ी है ख़ुदा

अपने माँ-बाप का तू दिल न दुखा, दिल न दुखा

उनकी ममता ने बहर-हाल सँभाला तुझ को
किस क़दर प्यार से माँ-बाप ने पाला तुझ को
रहमत-ए-मौला से कुछ कम नहीं साया इन का

अपने माँ-बाप का तू दिल न दुखा, दिल न दुखा

जब भी देखा तो तुझे प्यार से देखा माँ ने
ख़ून-ए-दिल दूध कि सूरत में पिलाया माँ ने
तू ने इस प्यार के बदले में उसे कुछ न दिया

अपने माँ-बाप का तू दिल न दुखा, दिल न दुखा

हर मुसीबत से बचाया ये करम है कि नहीं !
बोलना तुझ को सिखाया ये करम है कि नहीं !
कैसे पाला तुझे माँ-बाप ने क्या तुझ को पता !

अपने माँ-बाप का तू दिल न दुखा, दिल न दुखा

तुझ को इंसान बनाया, तुझे तालीम भी दी
कभी देखी ही नहीं इन की मोहब्बत की कमी
क्या दिया  तू ने मगर इन की मोहब्बत का सिला

अपने माँ-बाप का तू दिल न दुखा, दिल न दुखा

इन की चाहत की बदौलत है कहानी तेरी
इन की क़ुर्बानी का सदक़ा है जवानी तेरी
अपनी आवाज़ को नादान तू पत्थर न बना

अपने माँ-बाप का तू दिल न दुखा, दिल न दुखा

देख कर तेरी जवानी को ये मसरूर हुए
जो किए फ़ैसले तू ने, इन्हें मंज़ूर हुए
तेरी हर बात पे माँ-बाप ने लब्बैक कहा

अपने माँ-बाप का तू दिल न दुखा, दिल न दुखा

तेरे माँ-बाप ने शादी भी रचाई तेरी
किस क़दर धूम से बरात सजाई तेरी
तू मगर इन के ख़यालात से बेगाना रहा

अपने माँ-बाप का तू दिल न दुखा, दिल न दुखा

बीवी के आते ही चलने लगी नफ़रत की हवा
तुझ को बर्बाद न कर दे ये अदावत की हवा
यूँ गुनाहगार न बन, ख़ुद को गुनाहों से बचा

अपने माँ-बाप का तू दिल न दुखा, दिल न दुखा

बूढ़े माँ-बाप को घर से जो निकाला तू ने
कर लिया अपने मुक़द्दर को भी काला तू ने
बाज़ आ वर्ना ख़ुदा भी न तुझे बख़्शेगा

अपने माँ-बाप का तू दिल न दुखा, दिल न दुखा

जिस ने की तुझ से वफ़ा उस को सताने वाले
कल तेरे नाम पे थूकेंगे ज़माने वाले
तुझ से नाराज़ नबी हैं तो ख़ुदा भी है ख़फ़ा

अपने माँ-बाप का तू दिल न दुखा, दिल न दुखा

तेरे माँ-बाप ने किस प्यार से पाला तुझ को
ख़ुद रहे भूके, दिया मुँह का निवाला तुझ को
इन की मुट्ठी में है नादान मुक़द्दर तेरा

अपने माँ-बाप का तू दिल न दुखा, दिल न दुखा

तेरे बेटे भी कहाँ रोटियाँ देंगे तुझ को
ये भी तेरी ही तरह गालियाँ देंगे तुझ को
तू भी है साहिब-ए-औलाद ये क्यूँ भूल गया

अपने माँ-बाप का तू दिल न दुखा, दिल न दुखा

उन से अच्छी नहीं देखी कोई सूरत, क़ैसर !
है सरापा ये मोहब्बत ही मोहब्बत, क़ैसर !
काम आती है बुरे वक़्त इन की ही दुआ

अपने माँ-बाप का तू दिल न दुखा, दिल न दुखा

अपनी जन्नत को ख़ुदा के लिए ! दोज़ख़ न बना
अपने माँ-बाप का तू दिल न दुखा, दिल न दुखा

अपने माँ-बाप का तू दिल न दुखा, दिल न दुखा


शायर:
क़ैसर सिद्दीक़ी समस्तीपुरी

नात-ख़्वाँ:
रईस अनीस साबरी
apne maa baap ka tu dil na dukha lyrics in hindi,apni jannat ko khuda ke liye dozakh na bana lyrics in hindi,lie,maa-baap,maan baap,ma bap, lyrics of naat, naat lyrics in hindi, islamic lyrics, hindi me naat lyrics, hindi me naat likhi hui,

Comments

Post a Comment

Most Popular

क्या बताऊँ कि क्या मदीना है / Kya Bataun Ki Kya Madina Hai

वो शहर-ए-मोहब्बत जहाँ मुस्तफ़ा हैं / Wo Shehr-e-Mohabbat Jahan Mustafa Hain (All Versions)

या नबी सलाम अलैका / Ya Nabi Salam Alaika | Ya Nabi Salam Alayka (All Popular Versions)

ऐ ज़हरा के बाबा सुनें इल्तिजा मदीना बुला लीजिए / Aye Zahra Ke Baba Sunen Iltija Madina Bula Lijiye

हम ने आँखों से देखा नहीं है मगर उन की तस्वीर सीने में मौजूद है | उन का जल्वा तो सीने में मौजूद है / Hum Ne Aankhon Se Dekha Nahin Hai Magar Unki Tasweer Seene Mein Maujood Hai | Un Ka Jalwa To Seene Mein Maujood Hai

अल-मदद पीरान-ए-पीर ग़ौस-उल-आज़म दस्तगीर / Al-Madad Peeran-e-Peer Ghaus-ul-Azam Dastageer

मुस्तफ़ा, जान-ए-रहमत पे लाखों सलाम (मुख़्तसर) / Mustafa, Jaan-e-Rahmat Pe Laakhon Salaam (Short)

बेख़ुद किए देते हैं अंदाज़-ए-हिजाबाना / Bekhud Kiye Dete Hain Andaz-e-Hijabana

हो करम सरकार अब तो हो गए ग़म बे-शुमार / Ho Karam Sarkar Ab To Ho Gaye Gham Beshumar

फ़ज़्ल-ए-रब्ब-ए-पाक से बेटा मेरा दूल्हा बना | मदनी सेहरा / Fazl-e-Rabb-e-Pak Se Beta Mera Dulha Bana | Madani Wedding Sehra