क्या बताऊँ कि क्या मदीना है / Kya Bataun Ki Kya Madina Hai
क्या बताऊँ कि क्या मदीना है बस मेरा मुद्द'आ मदीना है क्या बताऊँ कि क्या मदीना है उठ के जाऊँ कहाँ मदीने से क्या कोई दूसरा मदीना है क्या बताऊँ कि क्या मदीना है उस की आँखों का नूर तो देखो जिस का देखा हुवा मदीना है क्या बताऊँ कि क्या मदीना है दिल में अब कोई आरज़ू ही नहीं या मुहम्मद है या मदीना है क्या बताऊँ कि क्या मदीना है दुनिया वाले तो दर्द देते हैं ज़ख़्मी दिल की दवा मदीना है क्या बताऊँ कि क्या मदीना है दुनिया वाले तो दर्द देते हैं दर्द-ए-दिल की दवा मदीना है क्या बताऊँ कि क्या मदीना है मेरे आक़ा ! मुझे बुला लीजे मुझ को भी देखना मदीना है क्या बताऊँ कि क्या मदीना है दिल फ़िदा है मदीने वाले पर दिल, मुनव्वर ! मेरा मदीना है क्या बताऊँ कि क्या मदीना है ना'त-ख़्वाँ: असद रज़ा अत्तारी हाफ़िज़ ग़ुलाम मुस्तफ़ा क़ादरी ज़ोहैब अशरफ़ी अल्लामा हाफ़िज़ बिलाल क़ादरी अज़मत रज़ा भागलपुरी kya bataau.n ki kya madina hai bas mera mudd'aa madina hai kya bataau.n ki kya madina hai uTh ke jaau.n kaha.n madine se kya koi doosra madina hai kya bataau.n ki kya madina
Masahallah bhut piyara
ReplyDelete