जश्न-ए-आमद-ए-रसूल अल्लाह ही अल्लाह | बीबी आमिना के फूल अल्लाह ही अल्लाह / Jashn-e-Amad-e-Rasool Allah Hi Allah | Bibi Amina Ke Phool Allah Hi Allah
जश्न-ए-आमद-ए-रसूल, अल्लाह ही अल्लाह ! बीबी आमिना के फूल, अल्लाह ही अल्लाह ! अल्लाह ही अल्लाह ! बोलो ! अल्लाह ही अल्लाह ! अल्लाह ही अल्लाह ! बोलो ! अल्लाह ही अल्लाह ! जश्न-ए-आमद-ए-रसूल, अल्लाह ही अल्लाह ! बीबी आमिना के फूल, अल्लाह ही अल्लाह ! जब कि सरकार तशरीफ़ लाने लगे हूर-ओ-ग़िल्माँ भी ख़ुशियाँ मनाने लगे हर तरफ़ नूर की रौशनी छा गई मुस्तफ़ा क्या मिले ज़िंदगी मिल गई ऐ हलीमा ! तेरी गोद में आ गए दोनों 'आलम के रसूल, अल्लाह ही अल्लाह ! अल्लाह ही अल्लाह ! बोलो ! अल्लाह ही अल्लाह ! अल्लाह ही अल्लाह ! बोलो ! अल्लाह ही अल्लाह ! जश्न-ए-आमद-ए-रसूल, अल्लाह ही अल्लाह ! बीबी आमिना के फूल, अल्लाह ही अल्लाह ! चेहरा-ए-मुस्तफ़ा जब दिखाया गया झुक गए तारे और चाँद शर्मा गया आमिना देख कर मुस्कुराने लगीं हव्वा, मरियम भी ख़ुशियाँ मनाने लगीं आमिना बीबी सब से ये कहने लगीं दु'आ हो गई क़ुबूल, अल्लाह ही अल्लाह ! अल्लाह ही अल्लाह ! बोलो ! अल्लाह ही अल्लाह ! अल्लाह ही अल्लाह ! बोलो ! अल्लाह ही अल्लाह ! जश्न-ए-आमद-ए-रसूल, अल्लाह ही अल्लाह ! बीबी आमिना के फूल, अल्लाह ही अल्लाह ! शादियाने ख़ुश