शाह-ए-मदीना शाह-ए-मदीना / Shah-e-Madina Shah-e-Madina
शाह-ए-मदीना ! शाह-ए-मदीना !
शाह-ए-मदीना ! शाह-ए-मदीना !
दो-आलम के वाली !
सारे नबी हैं तेरे दर के सवाली
या रसूलल्लाह ! या हबीबल्लाह !
शाह-ए-मदीना ! शाह-ए-मदीना !
शाह-ए-मदीना ! शाह-ए-मदीना !
या रसूलल्लाह ! या हबीबल्लाह !
या रसूलल्लाह ! या हबीबल्लाह !
जल्वे हैं सारे तेरे ही दम से
आबाद आलम तेरे करम से
बाक़ी हर इक शय नक़्श-ए-ख़याली
बाक़ी हर इक शय नक़्श-ए-ख़याली
सारे नबी हैं तेरे दर के सवाली
या रसूलल्लाह ! या हबीबल्लाह !
तेरे लिए ही दुनिया बनी है
शाह-ए-मदीना ! शाह-ए-मदीना !
शाह-ए-मदीना ! शाह-ए-मदीना !
या रसूलल्लाह ! या हबीबल्लाह !
या रसूलल्लाह ! या हबीबल्लाह !
तेरे लिए ही दुनिया बनी है
नीले फ़लक की चादर तनी है
तू अगर न होता दुनिया थी ख़ाली
तू अगर न होता दुनिया थी ख़ाली
सारे नबी हैं तेरे दर के सवाली
या रसूलल्लाह ! या हबीबल्लाह !
मज़हब है तेरा सब की भलाई
शाह-ए-मदीना ! शाह-ए-मदीना !
शाह-ए-मदीना ! शाह-ए-मदीना !
या रसूलल्लाह ! या हबीबल्लाह !
या रसूलल्लाह ! या हबीबल्लाह !
मज़हब है तेरा सब की भलाई
मस्लक है तेरा मुश्किल-कुशाई
देख अपनी उम्मत की ख़स्ता-हाली
देख अपनी उम्मत की ख़स्ता-हाली
सारे नबी हैं तेरे दर के सवाली
या रसूलल्लाह ! या हबीबल्लाह !
नात-ख़्वाँ:
अब्दुर्रउफ रूफ़ी
शाह-ए-मदीना ! शाह-ए-मदीना !
शाह-ए-मदीना ! शाह-ए-मदीना !
या रसूलल्लाह ! या हबीबल्लाह !
या रसूलल्लाह ! या हबीबल्लाह !
नात-ख़्वाँ:
अब्दुर्रउफ रूफ़ी
Comments
Post a Comment