मुस्तफ़ा, मुस्तफ़ा (वो है मेरा नबी, वो है मेरा नबी) / Mustafa, Mustafa (Wo Hai Mera Nabi, Wo Hai Mera Nabi)

मुस्तफ़ा, मुस्तफ़ा, मुस्तफ़ा, मुस्तफ़ा
मुस्तफ़ा, मुस्तफ़ा, मुस्तफ़ा, मुस्तफ़ा

सय्यिदुल-अव्वलीं, सय्यिदुल-आखरीं
वो है मेरा नबी, वो है मेरा नबी
तुझ सा कोई नहीं, तुझ सा कोई नहीं

मुस्तफ़ा, मुस्तफ़ा, मुस्तफ़ा, मुस्तफ़ा

शाफ-ए-मुज़निबीं, ख़ातमुल-मुर्सलीं
वो है मेरा नबी, वो है मेरा नबी
तुझ सा कोई नहीं, तुझ सा कोई नहीं

मुस्तफ़ा, मुस्तफ़ा, मुस्तफ़ा, मुस्तफ़ा

सब से पहले मशिय्यत के अनवार से
नक़्श-ए-रूहे-मुहम्मद बनाया गया
फिर उसी नक़्श से बाँट कर रौशनी
बज़्मे-कौनो-मकाँ को सजाया गया

मुस्तफ़ा, मुस्तफ़ा, मुस्तफ़ा, मुस्तफ़ा

रह़मते-दो-जहां, अह़मदे-मुस्तफ़ा
वो है मेरा नबी, वो है मेरा नबी
तुझ सा कोई नहीं, तुझ सा कोई नहीं

मुस्तफ़ा, मुस्तफ़ा, मुस्तफ़ा, मुस्तफ़ा

सय्यिदुल-अम्बिया, सरवरे-असफिया
वो है मेरा नबी, वो है मेरा नबी
तुझ सा कोई नहीं, तुझ सा कोई नहीं

मुस्तफ़ा, मुस्तफ़ा, मुस्तफ़ा, मुस्तफ़ा

वो मुह़म्मद भी, अह़मद भी, मह़मूद भी
हुस्ने-मुतलक़ का शाहिद भी, मशहूद भी
इल्मो-हिकमत में वो ग़ैर-महदूद भी
ज़ाहिरन उम्मियों में उठाया गया

मुस्तफ़ा, मुस्तफ़ा, मुस्तफ़ा, मुस्तफ़ा

नातख्वां:
अब्दुल बासित हस्सानी और आक़िब फरीद

Comments

Most Popular

वो शहर-ए-मोहब्बत जहाँ मुस्तफ़ा हैं / Wo Shehr-e-Mohabbat Jahan Mustafa Hain (All Versions)

या नबी सलाम अलैका / Ya Nabi Salam Alaika | Ya Nabi Salam Alayka (All Popular Versions)

क्या बताऊँ कि क्या मदीना है / Kya Bataun Ki Kya Madina Hai

अल-मदद पीरान-ए-पीर ग़ौस-उल-आज़म दस्तगीर / Al-Madad Peeran-e-Peer Ghaus-ul-Azam Dastageer

मेरे ताजुश्शरीआ की क्या शान है / Mere Tajushsharia Ki Kya Shaan Hai

हम ने आँखों से देखा नहीं है मगर उन की तस्वीर सीने में मौजूद है | उन का जल्वा तो सीने में मौजूद है / Hum Ne Aankhon Se Dekha Nahin Hai Magar Unki Tasweer Seene Mein Maujood Hai | Un Ka Jalwa To Seene Mein Maujood Hai

ऐ ज़हरा के बाबा सुनें इल्तिजा मदीना बुला लीजिए / Aye Zahra Ke Baba Sunen Iltija Madina Bula Lijiye

मुस्तफ़ा, जान-ए-रहमत पे लाखों सलाम (मुख़्तसर) / Mustafa, Jaan-e-Rahmat Pe Laakhon Salaam (Short)

बेख़ुद किए देते हैं अंदाज़-ए-हिजाबाना / Bekhud Kiye Dete Hain Andaz-e-Hijabana

हो करम सरकार अब तो हो गए ग़म बे-शुमार / Ho Karam Sarkar Ab To Ho Gaye Gham Beshumar