इज़्ज़त का है हक़दार, वफ़ादार-ए-सहाबा / Izzat Ka Hai Haqdaar, Wafadaar-e-Sahaaba

प्यारे प्यारे सहाबा, दिल के तारे सहाबा

सहाबा सहाबा, हमारे सहाबा

आ गए मैदां में वफ़ादार-ए-सहाबा
लो ! आ गए मैदां में वफ़ादार-ए-सहाबा

है मेरी जान ! सहाबा
है मेरी आन ! सहाबा
है मेरी शान ! सहाबा
मेरी पहचान ! सहाबा

इज़्ज़त का है हक़दार, वफ़ादार-ए-सहाबा
ज़िल्लत का सज़ावार है, ग़द्दार-ए-सहाबा

इज़्ज़त का है हक़दार, वफ़ादार-ए-सहाबा

आक़ा के सहाबा हैं प्यारे सहाबा
सहाबा सहाबा, हमारे सहाबा
नबी चाँद हैं और सितारे सहाबा

सिद्दीक़ की तौहीन भला कैसे सुने हम
सिद्दीक़ तो है बे-शक ! सरदार-ए-सहाबा

सहाबा के ग़ुलाम ज़िंदा हैं
सहाबा के ग़ुलाम ज़िंदा हैं

बातिल के सर को तन से जुदा कर के रख दिया
मशहूर है जहान में तलवार-ए-सहाबा

इज़्ज़त का है हक़दार, वफ़ादार-ए-सहाबा
इज़्ज़त का है हक़दार, वफ़ादार-ए-सहाबा

अंधे दिलों की जिस ने दी ईमान की चमक
बे-मिस्ल-ओ-ला-जवाब थी गुफ़्तार-ए-सहाबा

इज़्ज़त का है हक़दार, वफ़ादार-ए-सहाबा

हमारे सहाबा, हमारे सहाबा
हमारे सहाबा, प्यारे सहाबा
नबी चाँद हैं और सितारे सहाबा

सीरत है इन की सीरत-ए-सरकार-ए-दो-आलम
अल्लाह को पसंद है किरदार-ए-सहाबा

आ गए मैदां में वफ़ादार-ए-सहाबा
लो ! आ गए मैदां में वफ़ादार-ए-सहाबा

करते हैं नाज़ इस पे ख़ुदा के मलाइका
हासिल है जिस बशर को भी दीदार-ए-सहाबा

इज़्ज़त का है हक़दार, वफ़ादार-ए-सहाबा
इज़्ज़त का है हक़दार, वफ़ादार-ए-सहाबा

उन के लिए तो उल्फ़त-ए-इब्लीस बहुत है
हम तो बने हुए हैं तलबग़ार-ए-सहाबा

है मेरी जान ! सहाबा
है मेरी आन ! सहाबा
है मेरी शान ! सहाबा
मेरी पहचान ! सहाबा

इज़्ज़त का है हक़दार, वफ़ादार-ए-सहाबा
इज़्ज़त का है हक़दार, वफ़ादार-ए-सहाबा

'अस्हाबी कन्नुजूम' का मुज़्दा इन्हें मिला
कैसे बताऊँ आप को मे'यार-ए-सहाबा

इज़्ज़त का है हक़दार, वफ़ादार-ए-सहाबा
इज़्ज़त का है हक़दार, वफ़ादार-ए-सहाबा

नबी चाँद हैं और सितारे सहाबा

अल्लाह को है प्यार सहाबा के अमल से
देखो तो ज़रा मुन्किरो वक़ार-ए-सहाबा

इज़्ज़त का है हक़दार, वफ़ादार-ए-सहाबा
इज़्ज़त का है हक़दार, वफ़ादार-ए-सहाबा

मीर-ए-मुआविया पे न शब-ओ-सितम करो
बे-शक ! मुआविया हैं वफ़ादार-ए-सहाबा

इज़्ज़त का है हक़दार, वफ़ादार-ए-सहाबा
इज़्ज़त का है हक़दार, वफ़ादार-ए-सहाबा

आसिम पढ़ेगा झूम के नग़्मे सलाम के
जब के लगेगा हश्र में दरबार-ए-सहाबा

आ गए मैदां में वफ़ादार-ए-सहाबा
लो ! आ गए मैदां में वफ़ादार-ए-सहाबा

है मेरी जान ! सहाबा
है मेरी आन ! सहाबा
है मेरी शान ! सहाबा
मेरी पहचान ! सहाबा

इज़्ज़त का है हक़दार, वफ़ादार-ए-सहाबा

शान-ए-सहाबा, हुब्ब-ए-सहाबा
बढ़ता रहा है, बढ़ता रहेगा

सहाबा सहाबा, हमारे सहाबा
नबी चाँद हैं और सितारे सहाबा

नातख्वां:
हाफ़िज़ ताहिर क़ादरी, हाफ़िज़ ग़ुलाम मुस्तफ़ा क़ादरी, असद रज़ा अत्तारी, ज़ोहैब अशरफ़ी, राओ ब्रदर्स

Comments

Most Popular

मेरे हुसैन तुझे सलाम / Mere Husain Tujhe Salaam

वो शहर-ए-मोहब्बत जहाँ मुस्तफ़ा हैं / Wo Shehr-e-Mohabbat Jahan Mustafa Hain

ऐ ज़हरा के बाबा सुनें इल्तिजा मदीना बुला लीजिए / Aye Zahra Ke Baba Sunen Iltija Madina Bula Lijiye

या नबी सलाम अलैका / Ya Nabi Salam Alaika | Ya Nabi Salam Alayka (All Popular Versions)

क्या बताऊँ कि क्या मदीना है / Kya Bataun Ki Kya Madina Hai

मुस्तफ़ा, जान-ए-रहमत पे लाखों सलाम (मुख़्तसर) / Mustafa, Jaan-e-Rahmat Pe Laakhon Salaam (Short)

मेरा बादशाह हुसैन है | ऐसा बादशाह हुसैन है / Mera Baadshaah Husain Hai | Aisa Baadshaah Husain Hai

अल्लाह की रज़ा है मोहब्बत हुसैन की | या हुसैन इब्न-ए-अली / Allah Ki Raza Hai Mohabbat Hussain Ki | Ya Hussain Ibne Ali

हम ने आँखों से देखा नहीं है मगर उन की तस्वीर सीने में मौजूद है | उन का जल्वा तो सीने में मौजूद है / Hum Ne Aankhon Se Dekha Nahin Hai Magar Unki Tasweer Seene Mein Maujood Hai | Un Ka Jalwa To Seene Mein Maujood Hai

अल-मदद पीरान-ए-पीर ग़ौस-उल-आज़म दस्तगीर / Al-Madad Peeran-e-Peer Ghaus-ul-Azam Dastageer