लफ़्ज़ ख़ुद ना'त के इम्कान में आ जाते हैं / Lafz Khud Naat Ke Imkaan Mein Aa Jaate Hain
लफ़्ज़ ख़ुद ना'त के इम्कान में आ जाते हैं
जब भी सरकार मेरे ध्यान में आ जाते हैं
ज़िक्र उन का हो तो हर साँस महक जाती है
फूल एहसास के गुल-दान में आ जाते हैं
हम तआ'रुफ़ के भी मोहताज नहीं दुनिया में
उन की निस्बत ही से पहचान में आ जाते हैं
आँख जब चूमती है लफ़्ज़ तो मेरे आक़ा
मुस्कुराते हुए क़ुरआन में आ जाते हैं
ख़्वाब में भी जो मदीने से पलटता हूँ मैं
चंद आँसू मेरे सामान में आ जाते हैं
बात नामूस-ए-रिसालत की अगर आ जाए
हम कफ़न बाँध के मैदान में आ जाते हैं
आप की पैरवी करने से खुला ये मुझ पर
ज़ाबते जीने के इंसान में आ जाते हैं
शायर:
ख़ालिद महबूब
नात-ख़्वाँ:
ख़ालिद हसनैन ख़ालिद
जब भी सरकार मेरे ध्यान में आ जाते हैं
ज़िक्र उन का हो तो हर साँस महक जाती है
फूल एहसास के गुल-दान में आ जाते हैं
हम तआ'रुफ़ के भी मोहताज नहीं दुनिया में
उन की निस्बत ही से पहचान में आ जाते हैं
आँख जब चूमती है लफ़्ज़ तो मेरे आक़ा
मुस्कुराते हुए क़ुरआन में आ जाते हैं
ख़्वाब में भी जो मदीने से पलटता हूँ मैं
चंद आँसू मेरे सामान में आ जाते हैं
बात नामूस-ए-रिसालत की अगर आ जाए
हम कफ़न बाँध के मैदान में आ जाते हैं
आप की पैरवी करने से खुला ये मुझ पर
ज़ाबते जीने के इंसान में आ जाते हैं
शायर:
ख़ालिद महबूब
नात-ख़्वाँ:
ख़ालिद हसनैन ख़ालिद
lafz khud naat ke imkaan me aa jate hain lyrics in hindi, lafz khud naat k imkan me aa jate he lyrics in hindi, khalid hasnain khalid naat lyrics lafj imkan mein men aa jaate hai hain he jab bhi sarkar sarkaar mere dhyaan dhiyaan dhyan dhiyan me aa jate hain
lyrics of naat, naat lyrics in hindi, islamic lyrics, hindi me naat lyrics, hindi me naat likhi hui,
नात शरीफ लिरिक्स हिंदी, नात शरीफ लिरिक्स हिंदी में, नात शरीफ लिरिक्स हिंदी में,
नात हिंदी में लिखी हुई,
नात शरीफ की किताब हिंदी में,
आला हजरत की नात शरीफ lyrics,
हिंदी नात
Comments
Post a Comment