ख़ुशबू है दो-आलम में तेरी, ए गुल-ए-चीदा ! / Khushboo Hai Do-Aalam Mein Teri, Ai Gul-e-Cheeda !
ख़ुशबू है दो-आलम में तेरी, ए गुल-ए-चीदा !
किस मुँह से बयाँ हों तेरे औसाफ़-ए-हमीदा !
सीरत है तेरी जौहर-ए-आईना-ए-तहज़ीब
रौशन तेरे जल्वों से जहान-ए-दिल-ओ-दीदा
तू रूह-ए-ज़मन, रंग-ए-चमन, अब्र-ए-बहाराँ
तू हुस्न-ए-सुख़न, शान-ए-अदब, जान-ए-क़सीदा
तुझ सा कोई आया है न आएगा जहाँ में
देता है गवाही यही आलम का जरीदा
मुज़्मर तेरी तक़लीद में आलम की भलाई
मेरा यही ईमाँ है, यही मेरा अक़ीदा
ए हादी-ए-बर-हक़ ! तेरी हर बात है सच्ची
दीदा से भी बढ़ कर है तेरे लब से शुनीदा
ए रहमत-ए-आलम ! तेरी यादों की बदौलत
किस दर्जा सुकूँ में है मेरा क़ल्ब-ए-तपीदा
है तालिब-ए-अल्ताफ़ मेरा हाल-ए-परेशाँ
मोहताज-ए-इनायत है मेरा रंग-ए-परीदा
ख़ैरात मुझे अपनी मोहब्बत की अता कर
आया हूँ तेरे दर पे ब-दामान-ए-दरीदा
यूँ दूर हूँ, ताइब ! मैं हरीम-ए-नबवी से
सहरा में हूँ जिस तरह कोई शाख़-ए-बुरीदा
शायर:
हफ़ीज़ ताइब
नात-ख़्वाँ:
सरवर हुसैन नक़्शबंदी - सय्यिद ज़बीब मसूद
किस मुँह से बयाँ हों तेरे औसाफ़-ए-हमीदा !
सीरत है तेरी जौहर-ए-आईना-ए-तहज़ीब
रौशन तेरे जल्वों से जहान-ए-दिल-ओ-दीदा
तू रूह-ए-ज़मन, रंग-ए-चमन, अब्र-ए-बहाराँ
तू हुस्न-ए-सुख़न, शान-ए-अदब, जान-ए-क़सीदा
तुझ सा कोई आया है न आएगा जहाँ में
देता है गवाही यही आलम का जरीदा
मुज़्मर तेरी तक़लीद में आलम की भलाई
मेरा यही ईमाँ है, यही मेरा अक़ीदा
ए हादी-ए-बर-हक़ ! तेरी हर बात है सच्ची
दीदा से भी बढ़ कर है तेरे लब से शुनीदा
ए रहमत-ए-आलम ! तेरी यादों की बदौलत
किस दर्जा सुकूँ में है मेरा क़ल्ब-ए-तपीदा
है तालिब-ए-अल्ताफ़ मेरा हाल-ए-परेशाँ
मोहताज-ए-इनायत है मेरा रंग-ए-परीदा
ख़ैरात मुझे अपनी मोहब्बत की अता कर
आया हूँ तेरे दर पे ब-दामान-ए-दरीदा
यूँ दूर हूँ, ताइब ! मैं हरीम-ए-नबवी से
सहरा में हूँ जिस तरह कोई शाख़-ए-बुरीदा
शायर:
हफ़ीज़ ताइब
नात-ख़्वाँ:
सरवर हुसैन नक़्शबंदी - सय्यिद ज़बीब मसूद
Khushboo Hai Do Aalam Main Teri Ay Gul e Cheeda Lyrics in Hindi, Kis Munh Se Bayan Ho Tere Awsaf e Hamida Lyrics in Hindi, khusboo khusbu khushbu he do alam me ai ae gule chida kis moonh mooh muh bayaan bayaa baya avsaf avsaaf awsaaf avsafe avsaafe awsaafe hameeda hamidaa
lyrics of naat, naat lyrics in hindi, islamic lyrics, hindi me naat lyrics, hindi me naat likhi hui,
नात शरीफ लिरिक्स हिंदी, नात शरीफ लिरिक्स हिंदी में, नात शरीफ लिरिक्स हिंदी में,
नात हिंदी में लिखी हुई,
नात शरीफ की किताब हिंदी में,
आला हजरत की नात शरीफ lyrics,
हिंदी नात
Comments
Post a Comment