मुद्दत से मेरे दिल में है अरमान-ए-मदीना, रौज़े पे बुला लीजिए, सुल्तान-ए-मदीना ! / Muddat Se Mere Dil Mein Hai Armaan-e-Madina, Rauze Pe Bula Lijiye, Sultan-e-Madina !
मुद्दत से मेरे दिल में है अरमान-ए-मदीना
रौज़े पे बुला लीजिए, सुल्तान-ए-मदीना !
ए काश ! पहुँच के दर-ए-जानान-ए-मदीना
हो जाऊँ मैं सो जान से क़ुर्बान-ए-मदीना
मुद्दत से मेरे दिल में है अरमान-ए-मदीना
आते हैं मुक़द्दर के सिकंदर तेरे दर पर
बे-इज़्न हो कैसे कोई मेहमान-ए-मदीना !
मुद्दत से मेरे दिल में है अरमान-ए-मदीना
आग ऐसी लगा दीजिए क़ल्ब और जिगर में
रोता रहूँ, तड़पा करूँ, ए जान-ए-मदीना !
मुद्दत से मेरे दिल में है अरमान-ए-मदीना
अब सिंध के जंगल में मेरा जी नहीं लगता
बस मुझ को बुला लीजे गुलिस्तान-ए-मदीना
मुद्दत से मेरे दिल में है अरमान-ए-मदीना
कर दीजिए दीदार से आँखें मेरी ठंडी
ए जान-ए-जहाँ ! सय्यिद-ओ-सुल्तान-ए-मदीना
मुद्दत से मेरे दिल में है अरमान-ए-मदीना
क़दमों में बुला लीजिए बद-कार को, आक़ा !
और इस को बना लीजिए मेहमान-ए-मदीना
मुद्दत से मेरे दिल में है अरमान-ए-मदीना
अत्तार को दौलत न हुक़ूमत की तलब है
दे दीजे बक़ीअ' इस को तो सुल्तान-ए-मदीना
शायर:
मुहम्मद इल्यास अत्तार क़ादरी
नात-ख़्वाँ:
ओवैस रज़ा क़ादरी - असद अत्तारी और फ़राज़ अत्तारी - आसिफ़ अत्तारी
रौज़े पे बुला लीजिए, सुल्तान-ए-मदीना !
ए काश ! पहुँच के दर-ए-जानान-ए-मदीना
हो जाऊँ मैं सो जान से क़ुर्बान-ए-मदीना
मुद्दत से मेरे दिल में है अरमान-ए-मदीना
आते हैं मुक़द्दर के सिकंदर तेरे दर पर
बे-इज़्न हो कैसे कोई मेहमान-ए-मदीना !
मुद्दत से मेरे दिल में है अरमान-ए-मदीना
आग ऐसी लगा दीजिए क़ल्ब और जिगर में
रोता रहूँ, तड़पा करूँ, ए जान-ए-मदीना !
मुद्दत से मेरे दिल में है अरमान-ए-मदीना
अब सिंध के जंगल में मेरा जी नहीं लगता
बस मुझ को बुला लीजे गुलिस्तान-ए-मदीना
मुद्दत से मेरे दिल में है अरमान-ए-मदीना
कर दीजिए दीदार से आँखें मेरी ठंडी
ए जान-ए-जहाँ ! सय्यिद-ओ-सुल्तान-ए-मदीना
मुद्दत से मेरे दिल में है अरमान-ए-मदीना
क़दमों में बुला लीजिए बद-कार को, आक़ा !
और इस को बना लीजिए मेहमान-ए-मदीना
मुद्दत से मेरे दिल में है अरमान-ए-मदीना
अत्तार को दौलत न हुक़ूमत की तलब है
दे दीजे बक़ीअ' इस को तो सुल्तान-ए-मदीना
शायर:
मुहम्मद इल्यास अत्तार क़ादरी
नात-ख़्वाँ:
ओवैस रज़ा क़ादरी - असद अत्तारी और फ़राज़ अत्तारी - आसिफ़ अत्तारी
Muddat Se Mere Dil Mein Hai Lyrics in Hindi, Roze Pe Bula Lijiye Sarkar e Madina Lyrics in Hindi, mudat me, main he, armane madina, armaane, arman e, armaan e, rauze, rouze lijie sarkare sarkaare, sarkaar, sultaan e madina sultane sultane
lyrics of naat, naat lyrics in hindi, islamic lyrics, hindi me naat lyrics, hindi me naat likhi hui,
नात शरीफ लिरिक्स हिंदी, नात शरीफ लिरिक्स हिंदी में, नात शरीफ लिरिक्स हिंदी में,
नात हिंदी में लिखी हुई,
नात शरीफ की किताब हिंदी में,
आला हजरत की नात शरीफ lyrics,
हिंदी नात
Comments
Post a Comment