सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना ! / Sarkaar Ka Madina ! Sarkaar Ka Madina !
अजब रंग पर है बहार-ए-मदीना
कि सब जन्नतें हैं निसार-ए-मदीना
सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना !
सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना !
खुला है सभी के लिए बाब-ए-रहमत
वहाँ कोई रुत्बे में अदना न आली
मुरादों से दामन नहीं कोई ख़ाली
क़तारें लगाए खड़े हैं सवाली
सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना !
सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना !
मैं पहले-पहल जब मदीने गया था
तो थी दिल की हालत तड़प जाने वाली
वो दरबार सच-मुच मेरे सामने था !
अभी तक तसव्वुर था जिस का ख़याली
सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना !
सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना !
मैं इक हाथ से दिल सँभाले हुए था
तो थी दूसरे हाथ में उन की जाली
दुआ के लिए हाथ उठते तो कैसे ?
न ये हाथ ख़ाली, न वो हाथ ख़ाली
सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना !
सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना !
मदीना मदीना ! हमारा मदीना !
हमे जान-ओ-दिल से है प्यारा मदीना
सुहाना सुहाना दिल-आरा मदीना !
हर आशिक़ की आँखों का तारा मदीना
सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना !
सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना !
पहाड़ों पे भी हुस्न, काँटें भी दिल-कश
है क़ुदरत ने कैसा सँवारा मदीना !
ख़ुदा गर क़यामत में फ़रमाए, 'माँगो'
लगाएँगे दीवाने ना'रा 'मदीना'
सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना !
सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना !
रग-ए-गुल की जब नाज़ुकी देखता हूँ
मुझे याद आते हैं ख़ार-ए-मदीना
मुबारक रहे ! अंदलीबो ! तुम्हें गुल
हमें गुल से बेहतर हैं ख़ार-ए-मदीना
सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना !
सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना !
रहें उन के जल्वे, बसें उन के जल्वे
मेरा दिल बने यादगार-ए-मदीना
मुराद-ए-दिल-ए-बुलबुल-ए-बे-नवा दे
ख़ुदाया ! दिखा दे बहार-ए-मदीना
सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना !
सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना !
नात-ख़्वाँ:
ओवैस रज़ा क़ादरी
कि सब जन्नतें हैं निसार-ए-मदीना
सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना !
सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना !
खुला है सभी के लिए बाब-ए-रहमत
वहाँ कोई रुत्बे में अदना न आली
मुरादों से दामन नहीं कोई ख़ाली
क़तारें लगाए खड़े हैं सवाली
सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना !
सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना !
मैं पहले-पहल जब मदीने गया था
तो थी दिल की हालत तड़प जाने वाली
वो दरबार सच-मुच मेरे सामने था !
अभी तक तसव्वुर था जिस का ख़याली
सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना !
सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना !
मैं इक हाथ से दिल सँभाले हुए था
तो थी दूसरे हाथ में उन की जाली
दुआ के लिए हाथ उठते तो कैसे ?
न ये हाथ ख़ाली, न वो हाथ ख़ाली
सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना !
सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना !
मदीना मदीना ! हमारा मदीना !
हमे जान-ओ-दिल से है प्यारा मदीना
सुहाना सुहाना दिल-आरा मदीना !
हर आशिक़ की आँखों का तारा मदीना
सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना !
सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना !
पहाड़ों पे भी हुस्न, काँटें भी दिल-कश
है क़ुदरत ने कैसा सँवारा मदीना !
ख़ुदा गर क़यामत में फ़रमाए, 'माँगो'
लगाएँगे दीवाने ना'रा 'मदीना'
सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना !
सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना !
रग-ए-गुल की जब नाज़ुकी देखता हूँ
मुझे याद आते हैं ख़ार-ए-मदीना
मुबारक रहे ! अंदलीबो ! तुम्हें गुल
हमें गुल से बेहतर हैं ख़ार-ए-मदीना
सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना !
सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना !
रहें उन के जल्वे, बसें उन के जल्वे
मेरा दिल बने यादगार-ए-मदीना
मुराद-ए-दिल-ए-बुलबुल-ए-बे-नवा दे
ख़ुदाया ! दिखा दे बहार-ए-मदीना
सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना !
सरकार का मदीना ! सरकार का मदीना !
नात-ख़्वाँ:
ओवैस रज़ा क़ादरी
Sarkar Ka Madina Lyrics In Hindi, Owais Raza Qadri Naat Lyrics in Hindi, Sarkaar,
lyrics of naat, naat lyrics in hindi, islamic lyrics, hindi me naat lyrics, hindi me naat likhi hui,
नात शरीफ लिरिक्स हिंदी, नात शरीफ लिरिक्स हिंदी में, नात शरीफ लिरिक्स हिंदी में,
नात हिंदी में लिखी हुई,
नात शरीफ की किताब हिंदी में,
आला हजरत की नात शरीफ lyrics,
हिंदी नात
Comments
Post a Comment