मरहबा रसूलल्लाह (जब से मैंने होश संभाला तब से देखा है) / Marhaba Rasoolallah (Jab se Maine Hosh Sambhala Tab Se Dekha Hai)

जब से मैंने होश संभाला तब से देखा है
जश्ने-नबी के चाहने वालों का ये नारा है

मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह

दुनिया में आमेना का लाल आया है
दीवानो बारहवी का चाँद आया है

मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह

मीलादे-नबी हमने जज़्बे से मनाना है
रिस्ता है ग़ुलामी का आक़ा से निभाना है

जब से मैंने होश संभाला तब से देखा है
जश्ने-नबी के चाहने वालों का ये नारा है

मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह

मैं छोड़ नहीं सकता सरकार की मेहफिल को
मीलाद की रेली में बचपन से ही आना है

जब से मैंने होश संभाला तब से देखा है
जश्ने-नबी के चाहने वालों का ये नारा है

मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह

मीलाद के दिन झंडे जिब्रील भी ले आए
बिदअत इसे मत केहना ये जश्न पुराना है

जब से मैंने होश संभाला तब से देखा है
जश्ने-नबी के चाहने वालों का ये नारा है

मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह

क्यूँ फिरकों में बटते हो, किस बात का झगड़ा है
गर इश्क़े-मुहम्मद है मीलाद मनाना है

जब से मैंने होश संभाला तब से देखा है
जश्ने-नबी के चाहने वालों का ये नारा है

मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह

वो जब्ले-ओहद जिसने आक़ा से मुहब्बत की
इन्सान नहीं फिर भी जन्नत ही ठिकाना है

जब से मैंने होश संभाला तब से देखा है
जश्ने-नबी के चाहने वालों का ये नारा है

मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह

सरकार निज़ाम अपना लाएंगे फकत ऐसा
इस मुल्क में आक़ा का सिक्का ही चलाना है

जब से मैंने होश संभाला तब से देखा है
जश्ने-नबी के चाहने वालों का ये नारा है

मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह

जो इश्क़ से वाकिफ हैं मीलाद मनाते हैं
बस काम ही मुनकिर का वावेला मचाना है

जब से मैंने होश संभाला तब से देखा है
जश्ने-नबी के चाहने वालों का ये नारा है

मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह

हम तल्खियां भूलेंगे, हम भूलेंगे माज़ी को
हर एक से खुले दिल से अब हाथ मिलाना है

जब से मैंने होश संभाला तब से देखा है
जश्ने-नबी के चाहने वालों का ये नारा है

मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह

नामूस पे मरने की हसरत है उजागर को
इस आख़री ख़्वाहिश पे जीवन को बिताना है

जब से मैंने होश संभाला तब से देखा है
जश्ने-नबी के चाहने वालों का ये नारा है

मरहबा रसूलल्लाह, मरहबा रसूलल्लाह

शायर:
अल्लामा निसार अली उजागर

नातख्वां:
हाफ़िज़ ताहिर क़ादरी

Comments

Most Popular

मेरे हुसैन तुझे सलाम / Mere Husain Tujhe Salaam

वो शहर-ए-मोहब्बत जहाँ मुस्तफ़ा हैं / Wo Shehr-e-Mohabbat Jahan Mustafa Hain

या नबी सलाम अलैका / Ya Nabi Salam Alaika | Ya Nabi Salam Alayka (All Popular Versions)

ऐ ज़हरा के बाबा सुनें इल्तिजा मदीना बुला लीजिए / Aye Zahra Ke Baba Sunen Iltija Madina Bula Lijiye

मेरा बादशाह हुसैन है | ऐसा बादशाह हुसैन है / Mera Baadshaah Husain Hai | Aisa Baadshaah Husain Hai

अल्लाह की रज़ा है मोहब्बत हुसैन की | या हुसैन इब्न-ए-अली / Allah Ki Raza Hai Mohabbat Hussain Ki | Ya Hussain Ibne Ali

मुस्तफ़ा, जान-ए-रहमत पे लाखों सलाम (मुख़्तसर) / Mustafa, Jaan-e-Rahmat Pe Laakhon Salaam (Short)

कर्बला के जाँ-निसारों को सलाम / Karbala Ke Jaan-nisaron Ko Salam

क्या बताऊँ कि क्या मदीना है / Kya Bataun Ki Kya Madina Hai

हम हुसैन वाले हैं / Hum Hussain Wale Hain