दरपेश हो तयबा का सफर कैसा लगेगा / Darpesh Ho Tayba Ka Safar Kaisa Lagega

दरपेश हो तयबा का सफर कैसा लगेगा
रख दूं दरे-सरकार पे सर कैसा लगेगा

बड़ा अच्छा लगेगा, बड़ा प्यारा लगेगा

दरपेश हो तयबा का सफर कैसा लगेगा
रख दूं दरे-सरकार पे सर कैसा लगेगा

जब दूर से है इतना हसीं गुम्बदे-ख़ज़रा
इस पार ये आलम है उधर कैसा लगेगा

दरपेश हो तयबा का सफर कैसा लगेगा
रख दूं दरे-सरकार पे सर कैसा लगेगा

क़िस्मत से जो आ जाएं मेरे घर में शहे-दीं
मैं कैसा लगूंगा, मेरा घर कैसा लगेगा

दरपेश हो तयबा का सफर कैसा लगेगा
रख दूं दरे-सरकार पे सर कैसा लगेगा

रख लूंगा इमामे पे जो नालैने-मुक़द्दस
शाहों के मुक़ाबिल मेरा सर कैसा लगेगा

दरपेश हो तयबा का सफर कैसा लगेगा
रख दूं दरे-सरकार पे सर कैसा लगेगा

सरकार ने दर पे तुझे बुलवाया है मंगते
जब कोई तुम्हें देगा ख़बर कैसा लगेगा

दरपेश हो तयबा का सफर कैसा लगेगा
रख दूं दरे-सरकार पे सर कैसा लगेगा

ग़ौसुलवरा से पूछ लो एक रोज़ ये चलकर
बग़दाद से तयबा का सफर कैसा लगेगा

दरपेश हो तयबा का सफर कैसा लगेगा
रख दूं दरे-सरकार पे सर कैसा लगेगा

नातख्वां:
हाफ़िज़ ताहिर क़ादरी

Comments

Most Popular

या नबी सलाम अलैका / Ya Nabi Salam Alaika | Ya Nabi Salam Alayka (All Popular Versions)

वो शहर-ए-मोहब्बत जहाँ मुस्तफ़ा हैं / Wo Shehr-e-Mohabbat Jahan Mustafa Hain (All Versions)

क्या बताऊँ कि क्या मदीना है / Kya Bataun Ki Kya Madina Hai

ऐ ज़हरा के बाबा सुनें इल्तिजा मदीना बुला लीजिए / Aye Zahra Ke Baba Sunen Iltija Madina Bula Lijiye

अल-मदद पीरान-ए-पीर ग़ौस-उल-आज़म दस्तगीर / Al-Madad Peeran-e-Peer Ghaus-ul-Azam Dastageer

हम ने आँखों से देखा नहीं है मगर उन की तस्वीर सीने में मौजूद है | उन का जल्वा तो सीने में मौजूद है / Hum Ne Aankhon Se Dekha Nahin Hai Magar Unki Tasweer Seene Mein Maujood Hai | Un Ka Jalwa To Seene Mein Maujood Hai

मुस्तफ़ा, जान-ए-रहमत पे लाखों सलाम (मुख़्तसर) / Mustafa, Jaan-e-Rahmat Pe Laakhon Salaam (Short)

हो करम सरकार अब तो हो गए ग़म बे-शुमार / Ho Karam Sarkar Ab To Ho Gaye Gham Beshumar

ऐ सबा मुस्तफ़ा से कह देना ग़म के मारे सलाम कहते हैं / Aye Saba Mustafa Se Keh Dena Gham Ke Mare Salam Kehte Hain (All Versions)

बेख़ुद किए देते हैं अंदाज़-ए-हिजाबाना / Bekhud Kiye Dete Hain Andaz-e-Hijabana