तमन्ना मुद्दतों से है, जमाल-ए-मुस्तफ़ा देखूँ / Tamanna Muddaton Se Hai, Jamaal-e-Mustafa Dekhun
तमन्ना मुद्दतों से है, जमाल-ए-मुस्तफ़ा देखूँ
इमामुल-अम्बिया देखूँ, हबीब-ए-किब्रिया देखूँ
वो जिन के दम-क़दम से सुब्ह ने भी रौशनी पाई
मुनव्वर कर दिया जिस ने फ़ज़ा, वो रहनुमा देखूँ
तमन्ना मुद्दतों से है, जमाल-ए-मुस्तफ़ा देखूँ
इमामुल-अम्बिया देखूँ, हबीब-ए-किब्रिया देखूँ
वो जिन की बरकतों से अब्र-ए-बाराँ बरसे आ'लम में
तमन्ना क़ल्ब-ए-मुज़्तर की, वो दुर्र-ए-बे-बहा देखूँ
तमन्ना मुद्दतों से है, जमाल-ए-मुस्तफ़ा देखूँ
इमामुल-अम्बिया देखूँ, हबीब-ए-किब्रिया देखूँ
क़दम बाहर मदीने से, तसव्वुर में मदीना है
इलाही ! या इलाही ! अज़्मतों की इंतिहा देखूँ
तमन्ना मुद्दतों से है, जमाल-ए-मुस्तफ़ा देखूँ
इमामुल-अम्बिया देखूँ, हबीब-ए-किब्रिया देखूँ
ये दुनिया बे-सबात-ओ-बे-वफ़ा-ओ-ग़म का गहवारा
ये है मतलूब, दारे-बे-वफ़ाई में वफ़ा देखूँ
तमन्ना मुद्दतों से है, जमाल-ए-मुस्तफ़ा देखूँ
इमामुल-अम्बिया देखूँ, हबीब-ए-किब्रिया देखूँ
वो मब्दा ख़ल्क़-ए-आ'लम का, दुरूद उन पर, सलाम उन पर
मेरे मौला ! ये मौक़ा दे कि ख़तमुल-अम्बिया देखूँ
तमन्ना मुद्दतों से है, जमाल-ए-मुस्तफ़ा देखूँ
इमामुल-अम्बिया देखूँ, हबीब-ए-किब्रिया देखूँ
कभी हो हुस्न की महफ़िल, कभी हो शौक़ का मंज़र
कभी आँसू की ज़ंजीरों में आशिक़ की सदा देखूँ
तमन्ना मुद्दतों से है, जमाल-ए-मुस्तफ़ा देखूँ
इमामुल-अम्बिया देखूँ, हबीब-ए-किब्रिया देखूँ
रसूलुन-क़ासिमुल-ख़ैराति फ़ी-द्दुनिया व फ़ील-उ़क़्बा
शफ़ीअ' कज-नफ़्स-ए-मा दर मा, नबी-ए-मुज़्तबा देखूँ
तमन्ना मुद्दतों से है, जमाल-ए-मुस्तफ़ा देखूँ
इमामुल-अम्बिया देखूँ, हबीब-ए-किब्रिया देखूँ
दर-ए-जन्नत पे हाज़िर हों रसूल-ए-पाक के हम-राह
शफ़ाअ'त का ये मंज़र, या ख़ुदा ! या मैं रज़ा देखूँ
तमन्ना मुद्दतों से है, जमाल-ए-मुस्तफ़ा देखूँ
इमामुल-अम्बिया देखूँ, हबीब-ए-किब्रिया देखूँ
नात-ख़्वाँ:
एहसान तहमीद - लाइबा फ़ातिमा - जवेरिआ अब्दुल क़ादिर - हुदा सिस्टर्स
इमामुल-अम्बिया देखूँ, हबीब-ए-किब्रिया देखूँ
वो जिन के दम-क़दम से सुब्ह ने भी रौशनी पाई
मुनव्वर कर दिया जिस ने फ़ज़ा, वो रहनुमा देखूँ
तमन्ना मुद्दतों से है, जमाल-ए-मुस्तफ़ा देखूँ
इमामुल-अम्बिया देखूँ, हबीब-ए-किब्रिया देखूँ
वो जिन की बरकतों से अब्र-ए-बाराँ बरसे आ'लम में
तमन्ना क़ल्ब-ए-मुज़्तर की, वो दुर्र-ए-बे-बहा देखूँ
तमन्ना मुद्दतों से है, जमाल-ए-मुस्तफ़ा देखूँ
इमामुल-अम्बिया देखूँ, हबीब-ए-किब्रिया देखूँ
क़दम बाहर मदीने से, तसव्वुर में मदीना है
इलाही ! या इलाही ! अज़्मतों की इंतिहा देखूँ
तमन्ना मुद्दतों से है, जमाल-ए-मुस्तफ़ा देखूँ
इमामुल-अम्बिया देखूँ, हबीब-ए-किब्रिया देखूँ
ये दुनिया बे-सबात-ओ-बे-वफ़ा-ओ-ग़म का गहवारा
ये है मतलूब, दारे-बे-वफ़ाई में वफ़ा देखूँ
तमन्ना मुद्दतों से है, जमाल-ए-मुस्तफ़ा देखूँ
इमामुल-अम्बिया देखूँ, हबीब-ए-किब्रिया देखूँ
वो मब्दा ख़ल्क़-ए-आ'लम का, दुरूद उन पर, सलाम उन पर
मेरे मौला ! ये मौक़ा दे कि ख़तमुल-अम्बिया देखूँ
तमन्ना मुद्दतों से है, जमाल-ए-मुस्तफ़ा देखूँ
इमामुल-अम्बिया देखूँ, हबीब-ए-किब्रिया देखूँ
कभी हो हुस्न की महफ़िल, कभी हो शौक़ का मंज़र
कभी आँसू की ज़ंजीरों में आशिक़ की सदा देखूँ
तमन्ना मुद्दतों से है, जमाल-ए-मुस्तफ़ा देखूँ
इमामुल-अम्बिया देखूँ, हबीब-ए-किब्रिया देखूँ
रसूलुन-क़ासिमुल-ख़ैराति फ़ी-द्दुनिया व फ़ील-उ़क़्बा
शफ़ीअ' कज-नफ़्स-ए-मा दर मा, नबी-ए-मुज़्तबा देखूँ
तमन्ना मुद्दतों से है, जमाल-ए-मुस्तफ़ा देखूँ
इमामुल-अम्बिया देखूँ, हबीब-ए-किब्रिया देखूँ
दर-ए-जन्नत पे हाज़िर हों रसूल-ए-पाक के हम-राह
शफ़ाअ'त का ये मंज़र, या ख़ुदा ! या मैं रज़ा देखूँ
तमन्ना मुद्दतों से है, जमाल-ए-मुस्तफ़ा देखूँ
इमामुल-अम्बिया देखूँ, हबीब-ए-किब्रिया देखूँ
नात-ख़्वाँ:
एहसान तहमीद - लाइबा फ़ातिमा - जवेरिआ अब्दुल क़ादिर - हुदा सिस्टर्स
Tamanna Muddaton Se Hai Jamale Mustafa Dekhoon Naat Lyrics in Hindi,Tamanna Muddaton Se Hai-Ehsaan Tahmid Lyrics,Tamanna Muddaton Se Hai Laiba Fatima, tamana mudato, mudaton, he, jamaale, jamal e,jamaal, dekhun,dekhu,dekho,
lyrics of naat, naat lyrics in hindi, islamic lyrics, hindi me naat lyrics, hindi me naat likhi hui,
नात शरीफ लिरिक्स हिंदी, नात शरीफ लिरिक्स हिंदी में, नात शरीफ लिरिक्स हिंदी में,
नात हिंदी में लिखी हुई,
नात शरीफ की किताब हिंदी में,
आला हजरत की नात शरीफ lyrics,
हिंदी नात
سبحان اللہ
ReplyDeleteMashallah
Delete