क़ुर्बान मैं उन की बख़्शिश के मक़्सद भी ज़बाँ पर आया नहीं / Qurbaan Main Un Ki Bakhshish Ke Maqsad Bhi Zabaan Par Aaya Nahin

क़ुर्बान मैं उन की बख़्शिश के मक़्सद भी ज़बाँ पर आया नहीं
बिन माँगे दिया और इतना दिया, दामन में हमारे समाया नहीं

ईमान मिला उन के सदक़े, क़ुरआ'न मिला उन के सदक़े
रहमान मिला उन के सदक़े, वो क्या है जो हमने पाया नहीं

उन का तो शिआ'र करीमी है, माइल-ब-करम ही रहते हैं
जब याद किया ए सल्ले अला ! वो आ ही गए तड़पाया नहीं

जो दुश्मन-ए-जाँ थे उन को भी दी तुमने अमाँ अपनों की तरह
ये अफ़्व-ओ-करम ! अल्लाह अल्लाह ! ये ख़ुल्क़ किसी ने पाया नहीं

वो रहमत कैसी रहमत है ! मफ़्हूम समझ लो रहमत का
उस को भी गले से लगाया है जिसे अपना किसी ने बनाया नहीं

रहमत का भरम भी तुम से है, शफ़क़त का भरम भी तुम से है
ठुकराए हुए इंसान को भी तुम ने तो कभी ठुकराया नहीं

दिल भर गए मँगतों के लेकिन देने से तेरी निय्यत न भरी
जो आया उसे भर भर के दिया, महरूम कभी लौटाया नहीं

ख़ुर्शीद-ए-क़यामत की ताबिश माना के क़यामत ही होगी
हम उन के हैं घबराएँ क्यूँ ! क्या हम पे नबी का साया नहीं !

उन मोहसिन-ए-आज़म के यूँ तो ख़ालिद पे हज़ारों एहसाँ हैं
क़ुर्बान मगर उस एहसाँ के एहसाँ भी किया तो जताया नहीं


शायर:
ख़ालिद महमूद ख़ालिद नक़्शबंदी

नात-ख़्वाँ:
ओवैस रज़ा क़ादरी

Comments

Most Popular

ऐ ज़हरा के बाबा सुनें इल्तिजा मदीना बुला लीजिए / Aye Zahra Ke Baba Sunen Iltija Madina Bula Lijiye

वो शहर-ए-मोहब्बत जहाँ मुस्तफ़ा हैं / Wo Shehr-e-Mohabbat Jahan Mustafa Hain

क्या बताऊँ कि क्या मदीना है / Kya Bataun Ki Kya Madina Hai

या नबी सलाम अलैका / Ya Nabi Salam Alaika | Ya Nabi Salam Alayka (All Popular Versions)

हम ने आँखों से देखा नहीं है मगर उन की तस्वीर सीने में मौजूद है | उन का जल्वा तो सीने में मौजूद है / Hum Ne Aankhon Se Dekha Nahin Hai Magar Unki Tasweer Seene Mein Maujood Hai | Un Ka Jalwa To Seene Mein Maujood Hai

मुस्तफ़ा, जान-ए-रहमत पे लाखों सलाम (मुख़्तसर) / Mustafa, Jaan-e-Rahmat Pe Laakhon Salaam (Short)

अल-मदद पीरान-ए-पीर ग़ौस-उल-आज़म दस्तगीर / Al-Madad Peeran-e-Peer Ghaus-ul-Azam Dastageer

बेख़ुद किए देते हैं अंदाज़-ए-हिजाबाना / Bekhud Kiye Dete Hain Andaz-e-Hijabana

मुस्तफ़ा के पाले हैं हम बरेली वाले हैं / Mustafa Ke Pale Hain Hum Bareilly Wale Hain

मेरे हुसैन तुझे सलाम / Mere Husain Tujhe Salaam