मेरे मौला ! मेरी साँसों को तयबा की हवा दे दे / Mere Maula ! Meri Saanson Ko Tayba Ki Hawa De De
मेरे मौला ! मेरी साँसों को तयबा की हवा दे दे
मदीने का भिकारी हूँ, मदीने की ग़िज़ा दे दे
हमारे घर भी पैदा हो सलाहुद्दीन अय्यूबी
ख़ुदा ! बेटी की सूरत में कनीज़-ए-फ़ातिमा दे दे
नबी के चाहने वालों को क्या समझा है दुनिया ने
इशारा गर ये फ़रमा दें तो दरिया रास्ता दे दे
नज़र आ जाए मुझ को भी शह-ए-बग़दाद का जल्वा
मेरे मौला मुझे मुर्शिद पिया का आइना दे दे
बना कर डाल दे मुझ को कबूतर उन की गलियों का
मुझे उड़ने की ख़ातिर फिर मदीने की फ़ज़ा दे दे
नबी के चाहने वालों पे हर दिन ज़ुल्म बढ़ता है
बिलाली सब्र दे दे या हुसैनी हौसला दे दे
ज़रुरत है नबी के इश्क़ की फिर से ज़माने को
ज़माने के लिए फिर से कोई अहमद रज़ा दे दे
ज़रुरत है रज़ा के इल्म की फिर से ज़माने को
ज़माने के लिए फिर से कोई अख़्तर रज़ा दे दे
सवा नेज़े पे सूरज जब अँधेरा करने आएगा
मुझे तस्कीन की ख़ातिर नबी का सामना दे दे
नबी के चाहने वालों में मेरा घर भी शामिल हो
क़यामत तक मेरी नस्लों को इश्क़-ए-मुर्तज़ा दे दे
नात-ख़्वाँ:
ग़ुलाम नूर-ए-मुजस्सम
मदीने का भिकारी हूँ, मदीने की ग़िज़ा दे दे
हमारे घर भी पैदा हो सलाहुद्दीन अय्यूबी
ख़ुदा ! बेटी की सूरत में कनीज़-ए-फ़ातिमा दे दे
नबी के चाहने वालों को क्या समझा है दुनिया ने
इशारा गर ये फ़रमा दें तो दरिया रास्ता दे दे
नज़र आ जाए मुझ को भी शह-ए-बग़दाद का जल्वा
मेरे मौला मुझे मुर्शिद पिया का आइना दे दे
बना कर डाल दे मुझ को कबूतर उन की गलियों का
मुझे उड़ने की ख़ातिर फिर मदीने की फ़ज़ा दे दे
नबी के चाहने वालों पे हर दिन ज़ुल्म बढ़ता है
बिलाली सब्र दे दे या हुसैनी हौसला दे दे
ज़रुरत है नबी के इश्क़ की फिर से ज़माने को
ज़माने के लिए फिर से कोई अहमद रज़ा दे दे
ज़रुरत है रज़ा के इल्म की फिर से ज़माने को
ज़माने के लिए फिर से कोई अख़्तर रज़ा दे दे
सवा नेज़े पे सूरज जब अँधेरा करने आएगा
मुझे तस्कीन की ख़ातिर नबी का सामना दे दे
नबी के चाहने वालों में मेरा घर भी शामिल हो
क़यामत तक मेरी नस्लों को इश्क़-ए-मुर्तज़ा दे दे
नात-ख़्वाँ:
ग़ुलाम नूर-ए-मुजस्सम
mere maula meri sanson ko taiba ki hava de de,saso, mawla,saanso,saaso,khuda beti ki surat me kaniz e fatima,kanize fatema,soorat,mein
lyrics of naat, naat lyrics in hindi, islamic lyrics, hindi me naat lyrics, hindi me naat likhi hui,
nasheed lyrics, hamd lyrics, qawwali lyrics, manqabat lyrics,
Comments
Post a Comment