करता है ज़माना हम पे सितम, सरकार ! करम, इक बार करम / Karta Hai Zamana Ham Pe Sitam, Sarkaar ! Karam, Ik Baar Karam
करता है ज़माना हम पे सितम, सरकार ! करम, इक बार करम
मुख़्तार हो तुम, मोहताज हैं हम, सरकार ! करम, इक बार करम
जब हम को बुलाएँगे प्यारे नबी, फिर रोक नहीं पाएगा कोई
इंशा-अल्लाह ! जाएँगे हम, सरकार ! करम, इक बार करम
ये पाँच बरस की सरकारें बनती हैं बिगड़ती रहती हैं
लहराता है ख़्वाजा तेरा अ'लम, सरकार ! करम, इक बार करम
हर दिल वाले की तमन्ना है, ये एक तमन्ना दुनिया है
रख दीजे कभी सीने पे क़दम, सरकार ! करम, इक बार करम
तयबा की खजूरें खाना है, इस दिल का हाल सुनाना है
पीना है मुझे आब-ए-ज़मज़म, सरकार ! करम, इक बार करम
होते हैं दिलों पे तेरे क़ब्ज़े, तूने तो जिलाए हैं मुर्दे
है दिल भी मेरा ग़ौस-ए-आज़म, सरकार ! करम, इक बार करम
शब्बीर का ना'रा लगाएँगे, सुल्ह-ए-कुल्लियत को मिटाएँगे
कहता है यही अख़्तर का क़लम, सरकार ! करम, इक बार करम
दिल खोल के मैं तारीफ़ करूँ, ए नूर-ए-मुजस्सम ! ना'त पढ़ूँ
पढ़ते पढ़ते निकले ये दम, सरकार ! करम, इक बार करम
शायर:
ग़ुलाम नूर-ए-मुजस्सम
नात-ख़्वाँ:
ग़ुलाम नूर-ए-मुजस्सम
मुख़्तार हो तुम, मोहताज हैं हम, सरकार ! करम, इक बार करम
जब हम को बुलाएँगे प्यारे नबी, फिर रोक नहीं पाएगा कोई
इंशा-अल्लाह ! जाएँगे हम, सरकार ! करम, इक बार करम
ये पाँच बरस की सरकारें बनती हैं बिगड़ती रहती हैं
लहराता है ख़्वाजा तेरा अ'लम, सरकार ! करम, इक बार करम
हर दिल वाले की तमन्ना है, ये एक तमन्ना दुनिया है
रख दीजे कभी सीने पे क़दम, सरकार ! करम, इक बार करम
तयबा की खजूरें खाना है, इस दिल का हाल सुनाना है
पीना है मुझे आब-ए-ज़मज़म, सरकार ! करम, इक बार करम
होते हैं दिलों पे तेरे क़ब्ज़े, तूने तो जिलाए हैं मुर्दे
है दिल भी मेरा ग़ौस-ए-आज़म, सरकार ! करम, इक बार करम
शब्बीर का ना'रा लगाएँगे, सुल्ह-ए-कुल्लियत को मिटाएँगे
कहता है यही अख़्तर का क़लम, सरकार ! करम, इक बार करम
दिल खोल के मैं तारीफ़ करूँ, ए नूर-ए-मुजस्सम ! ना'त पढ़ूँ
पढ़ते पढ़ते निकले ये दम, सरकार ! करम, इक बार करम
शायर:
ग़ुलाम नूर-ए-मुजस्सम
नात-ख़्वाँ:
ग़ुलाम नूर-ए-मुजस्सम
Karta Hai Zamana Hum Pe Sitam Sarkar Karam Ek Bar Karam Lyrics in Hindi, Sarkar Karam Ek Baar Karam Naat Lyrics in Hindi, kar ta he jamana jamaana par shitam sarkaar ik baar करता है जमाना हम पर सितम सरकार करम एक बार करम
lyrics of naat, naat lyrics in hindi, islamic lyrics, hindi me naat lyrics, hindi me naat likhi hui,
नात शरीफ लिरिक्स हिंदी, नात शरीफ लिरिक्स हिंदी में, नात शरीफ लिरिक्स हिंदी में,
नात हिंदी में लिखी हुई,
नात शरीफ की किताब हिंदी में,
आला हजरत की नात शरीफ lyrics,
हिंदी नात
Comments
Post a Comment