नहीं है दा'वा मुझे कोई पारसाई का, सहारा बस है तेरे दर से आशनाई का / Nahin Hai Daa'wa Mujhe Koi Paarsaai Ka, Sahaara Bas Hai Tere Dar Se Aashnaai Ka
नहीं है दा'वा मुझे कोई पारसाई का
सहारा बस है तेरे दर से आशनाई का
नहीं है दा'वा मुझे कोई पारसाई का
तुम्हारे चाहने वालों में कमतरीं हूँ मगर
मेरी जबीं पे नहीं दाग़ बे-वफ़ाई का
सहारा बस है तेरे दर से आशनाई का
तेरे करम ने किया सब से बे-नियाज़ मुझे
नहीं है ख़ौफ़ ज़माने की कज-अदाई का
अमीर सारे जहाँ के उसे सलाम करें
है जिस के हाथ में कासा तेरी गदाई का
जहाँ पे और दवा कोई कार-गर न हुई
असर पड़ा है तेरे नाम की दुहाई का
ज़हूरी ! रोज़ बुला के मुझे वो सुनते हैं
सिला मिला है मुझे मेरी ख़ुश-नवाई का
शायर:
मुहम्मद अली ज़हूरी क़सूरी
नात-ख़्वाँ:
असद रज़ा अत्तारी
सहारा बस है तेरे दर से आशनाई का
नहीं है दा'वा मुझे कोई पारसाई का
तुम्हारे चाहने वालों में कमतरीं हूँ मगर
मेरी जबीं पे नहीं दाग़ बे-वफ़ाई का
सहारा बस है तेरे दर से आशनाई का
नहीं है दा'वा मुझे कोई पारसाई का
तेरे करम ने किया सब से बे-नियाज़ मुझे
नहीं है ख़ौफ़ ज़माने की कज-अदाई का
सहारा बस है तेरे दर से आशनाई का
नहीं है दा'वा मुझे कोई पारसाई का
है जिस के हाथ में कासा तेरी गदाई का
सहारा बस है तेरे दर से आशनाई का
नहीं है दा'वा मुझे कोई पारसाई का
असर पड़ा है तेरे नाम की दुहाई का
सहारा बस है तेरे दर से आशनाई का
नहीं है दा'वा मुझे कोई पारसाई का
सिला मिला है मुझे मेरी ख़ुश-नवाई का
सहारा बस है तेरे दर से आशनाई का
नहीं है दा'वा मुझे कोई पारसाई का
मुहम्मद अली ज़हूरी क़सूरी
नात-ख़्वाँ:
असद रज़ा अत्तारी
Nahin Hai Dawa Mujhe Koi Parsai Ka Lyrics in Hindi, Sahara Bas Hai Tere Dar Se Aashnai Ka Lyrics in Hindi, nahi he da'wa daawa daawaa daa'wa daa'waa muje muze paarsai paarsaai parsaai ka sahaara ashnai aashnaai asnai aasnaai aasnai ashnaai he
lyrics of naat, naat lyrics in hindi, islamic lyrics, hindi me naat lyrics, hindi me naat likhi hui,
नात शरीफ लिरिक्स हिंदी, नात शरीफ लिरिक्स हिंदी में, नात शरीफ लिरिक्स हिंदी में,
नात हिंदी में लिखी हुई,
नात शरीफ की किताब हिंदी में,
आला हजरत की नात शरीफ lyrics,
हिंदी नात
Comments
Post a Comment