या ख़ुदा ! मेरे मुर्शिद को आबाद रख | ए ख़ुदा ! मेरे अत्तार को शाद रख / Ya Khuda ! Mere Murshid Ko Aabaad Rakh | Ai Khuda ! Mere Attar Ko Shaad Rakh

या ख़ुदा ! मेरे मुर्शिद को आबाद रख
इन के सारे क़बीले को भी शाद रख

या ख़ुदा ! मेरे मुर्शिद को आबाद रख

जारी-सारी रहे इन का फ़ैज़-ओ-करम
इन के सदक़े हमारा भी दिल शाद रख

या ख़ुदा ! मेरे मुर्शिद को आबाद रख
इन के सारे क़बीले को भी शाद रख

या ख़ुदा ! मेरे मुर्शिद को आबाद रख

इन के घर-बार को, इन के हर यार को
सब ग़मों से हमेशा तू आज़ाद रख

या ख़ुदा ! मेरे मुर्शिद को आबाद रख
इन के सारे क़बीले को भी शाद रख

या ख़ुदा ! मेरे मुर्शिद को आबाद रख

ये उबैद-ए-रज़ा, ये बिलाल-ए-रज़ा
दोनों शहज़ादों को शाद-ओ-आबाद रख

या ख़ुदा ! मेरे मुर्शिद को आबाद रख
इन के सारे क़बीले को भी शाद रख

या ख़ुदा ! मेरे मुर्शिद को आबाद रख

अल-मदद, अल-मदद, अल-मदद, मुर्शिदी !
तू, मुनव्वर ! लबों पे ये फ़रियाद रख

या ख़ुदा ! मेरे मुर्शिद को आबाद रख
इन के सारे क़बीले को भी शाद रख

या ख़ुदा ! मेरे मुर्शिद को आबाद रख


शायर:
मुनव्वर अली अत्तारी

नात-ख़्वाँ:
इमरान शैख़ अत्तारी


---------------------------------------------------------------


ए ख़ुदा ! मेरे अत्तार को शाद रख
इन के सारे घराने को आबाद रख

ए ख़ुदा ! मेरे अत्तार को शाद रख

हम को तौफ़ीक़ दे, इन की राह पर चलें
कर दे इन पे फ़िदा, इन को आबाद रख

इन के सारे घराने को आबाद रख

ए ख़ुदा ! मेरे अत्तार को शाद रख

इन के ग़म दूर कर, ख़ूब मसरूर कर
आफ़तों से बचा, इन को आबाद रख

इन के सारे घराने को आबाद रख

ए ख़ुदा ! मेरे अत्तार को शाद रख

हर क़दम पर, ख़ुदा ! इन की हिम्मत बढ़ा
हासिदों से बचा, इन को आबाद रख

इन के सारे घराने को आबाद रख

ए ख़ुदा ! मेरे अत्तार को शाद रख

इन के घर-बार को, इन के हर यार को
दुश्मनो से बचा, इन को आबाद रख

इन के सारे घराने को आबाद रख

ए ख़ुदा ! मेरे अत्तार को शाद रख

इल्म में, उम्र में, मौला ! दे बरकतें
नज़र-ए-बद से बचा, इन को आबाद रख

इन के सारे घराने को आबाद रख

ए ख़ुदा ! मेरे अत्तार को शाद रख

इन की तहरीक का हर जगह हो भला
मस्लक-ए-आ'ला-हज़रत को आबाद रख

इन के सारे घराने को आबाद रख

ए ख़ुदा ! मेरे अत्तार को शाद रख

सग-ए-अत्तार के सर पे क़ाइम रहे
साया अत्तार का, इन को आबाद रख

इन के सारे घराने को आबाद रख

ए ख़ुदा ! मेरे अत्तार को शाद रख


नात-ख़्वाँ:
क़ारी ख़लील अत्तारी


Aye Khuda Mere Attar Ko Shad Rakh Lyrics in Hindi, Aye Khuda Mere Murshid Ko Abad Rakh Lyrics in Hindi, Ya Khuda Mere Bapa Ko Abad Rakh Lyrics in Hindi, ae a ai atar attar shaad saad inke in ke unke un ke sare saare garane garaane gharane gharaane ko bhi aabaad abaad aabad mursid mursheed baba baapa baapaa baabaa kabile qabile kabeele qabeele lyrics of naat, naat lyrics in hindi, islamic lyrics, hindi me naat lyrics, hindi me naat likhi hui, नात शरीफ लिरिक्स हिंदी, नात शरीफ लिरिक्स हिंदी में, नात शरीफ लिरिक्स हिंदी में, नात हिंदी में लिखी हुई, नात शरीफ की किताब हिंदी में, आला हजरत की नात शरीफ lyrics, हिंदी नात

Comments

Most Popular

मेरे हुसैन तुझे सलाम / Mere Husain Tujhe Salaam

वो शहर-ए-मोहब्बत जहाँ मुस्तफ़ा हैं / Wo Shehr-e-Mohabbat Jahan Mustafa Hain

या नबी सलाम अलैका / Ya Nabi Salam Alaika | Ya Nabi Salam Alayka (All Popular Versions)

ऐ ज़हरा के बाबा सुनें इल्तिजा मदीना बुला लीजिए / Aye Zahra Ke Baba Sunen Iltija Madina Bula Lijiye

क्या बताऊँ कि क्या मदीना है / Kya Bataun Ki Kya Madina Hai

मुस्तफ़ा, जान-ए-रहमत पे लाखों सलाम (मुख़्तसर) / Mustafa, Jaan-e-Rahmat Pe Laakhon Salaam (Short)

मेरा बादशाह हुसैन है | ऐसा बादशाह हुसैन है / Mera Baadshaah Husain Hai | Aisa Baadshaah Husain Hai

अल्लाह की रज़ा है मोहब्बत हुसैन की | या हुसैन इब्न-ए-अली / Allah Ki Raza Hai Mohabbat Hussain Ki | Ya Hussain Ibne Ali

कर्बला के जाँ-निसारों को सलाम / Karbala Ke Jaan-nisaron Ko Salam

हम हुसैन वाले हैं / Hum Hussain Wale Hain