ग़म हो गए बे-शुमार, आक़ा ! / Gham Ho Gae Be-Shumaar, Aaqa !
ग़म हो गए बे-शुमार, आक़ा !
बंदा तेरे निसार, आक़ा !
बिगड़ा जाता है खेल मेरा
आक़ा ! आक़ा ! संवार, आक़ा !
मंजधार पे आ के नाव टूटी
दे हाथ कि हूं मैं पार, आक़ा !
टूटी जाती है पीठ मेरी
लिल्लाह ! ये बोझ उतार, आक़ा !
हल्का है अगर हमारा पल्ला
भारी है तेरा वक़ार, आक़ा !
मजबूर हैं हम तो फ़िक्र क्या है
तुम को तो है इख़्तियार, आक़ा !
मैं दूर हूं, तुम तो हो मेरे पास
सुन लो मेरी पुकार, आक़ा !
मुझ सा कोई ग़म-ज़दा न होगा
तुम सा नहीं ग़म-गुसार, आक़ा !
गिर्दाब में पड़ गई है कश्ती
डूबा डूबा, उतार, आक़ा !
तुम वो कि करम को नाज़ तुम से
मैं वो कि बदी को अ़ार, आक़ा !
फिर मुँह न पड़े कभी ख़िज़ाँ का
दे दे ऐसी बहार, आक़ा !
जिस की मरज़ी ख़ुदा न टाले
मेरा है वो नाम-दार आक़ा
है मुल्क-ए-ख़ुदा पे जिस का क़ब्ज़ा
मेरा है वोह कामगार आक़ा
सोया किये ना-बकार बंदे
रोया किये ज़ार-ज़ार आक़ा
क्या भूल है इन के होते कहलाएं
दुन्या के ये ताजदार आक़ा
उन के अदना गदा पे मिट जाएं
ऐसे ऐसे हज़ार आक़ा
बे-अब्र-ए-करम के मेरे धब्बे
'ला तग़्सिलुहल-बिह़ार', आक़ा !
इतनी रह़मत रज़ा पे कर लो
'ला यक़रुबुहुल-बवार', आक़ा !
शायर:
इमाम अहमद रज़ा खान बरेलवी
बंदा तेरे निसार, आक़ा !
बिगड़ा जाता है खेल मेरा
आक़ा ! आक़ा ! संवार, आक़ा !
मंजधार पे आ के नाव टूटी
दे हाथ कि हूं मैं पार, आक़ा !
टूटी जाती है पीठ मेरी
लिल्लाह ! ये बोझ उतार, आक़ा !
हल्का है अगर हमारा पल्ला
भारी है तेरा वक़ार, आक़ा !
मजबूर हैं हम तो फ़िक्र क्या है
तुम को तो है इख़्तियार, आक़ा !
मैं दूर हूं, तुम तो हो मेरे पास
सुन लो मेरी पुकार, आक़ा !
मुझ सा कोई ग़म-ज़दा न होगा
तुम सा नहीं ग़म-गुसार, आक़ा !
गिर्दाब में पड़ गई है कश्ती
डूबा डूबा, उतार, आक़ा !
तुम वो कि करम को नाज़ तुम से
मैं वो कि बदी को अ़ार, आक़ा !
फिर मुँह न पड़े कभी ख़िज़ाँ का
दे दे ऐसी बहार, आक़ा !
जिस की मरज़ी ख़ुदा न टाले
मेरा है वो नाम-दार आक़ा
है मुल्क-ए-ख़ुदा पे जिस का क़ब्ज़ा
मेरा है वोह कामगार आक़ा
सोया किये ना-बकार बंदे
रोया किये ज़ार-ज़ार आक़ा
क्या भूल है इन के होते कहलाएं
दुन्या के ये ताजदार आक़ा
उन के अदना गदा पे मिट जाएं
ऐसे ऐसे हज़ार आक़ा
बे-अब्र-ए-करम के मेरे धब्बे
'ला तग़्सिलुहल-बिह़ार', आक़ा !
इतनी रह़मत रज़ा पे कर लो
'ला यक़रुबुहुल-बवार', आक़ा !
शायर:
इमाम अहमद रज़ा खान बरेलवी
gham ho gaye beshumar aaqa naat lyrics in hindi, gum ho gaye beshumar aaqa lyrics in hindi,ghum ho gaye beshumar aaqa lyrics in hindi,
gam, gae,besumar,besumaar, be shumaar,aqa,
lyrics of naat, naat lyrics in hindi, islamic lyrics, hindi me naat lyrics, hindi me naat likhi hui,
سبحان اللہ
ReplyDelete