लुत़्फ़ उन का आम हो ही जाएगा / Lutf Un Ka Aam Ho Hi Jaega

लुत़्फ़ उन का आ़म हो ही जाएगा
शाद हर ना-काम हो ही जाएगा

जान दे दो वा’दा-ए-दीदार पर
नक़्द अपना दाम हो ही जाएगा

शाद है फ़िरदौस या’नी एक दिन
क़िस्मत-ए-ख़ुद्दाम हो ही जाएगा

याद रह जाएँगी ये बे-बाकियाँ
नफ़्स तू तो राम हो ही जाएगा

बे-निशानों का निशाँ मिटता नहीं
मिटते मिटते नाम हो ही जाएगा

याद-ए-गेसू ज़िक्र-ए-ह़क़ है, आह कर
दिल में पैदा लाम हो ही जाएगा

एक दिन आवाज़ बदलेंगे ये साज़
चहचहा कोहराम हो ही जाएगा

साइलो ! दामन सख़ी का थाम लो
कुछ न कुछ इनआ'म हो ही जाएगा

याद-ए-अब्रू कर के तड़पो, बुलबुलो !
टुकड़े टुकड़े दाम हो ही जाएगा

मुफ़्लिसो ! उन की गली में जा पड़ो
बाग़-ए-ख़ुल्द इकराम हो ही जाएगा

गर यूँ ही रह़मत की तावीलें रहीं
मद्‌ह़ हर इल्ज़ाम हो ही जाएगा

बादा-ख़्वारी का समाँ बँधने तो दो
शैख़ दुर्द-आशाम हो ही जाएगा

ग़म तो उन को भूल कर लिपटा है यूँ
जैसे अपना काम हो ही जाएगा

मिट ! कि गर यूँ ही रहा क़र्ज़-ए-ह़यात
जान का नीलाम हो ही जाएगा

अ़ाक़िलो ! उन की नज़र सीधी रहे
बोरों का भी काम हो ही जाएगा

अब तो लाई है शफ़ाअ'त अ़फ़्व पर
बढ़ते बढ़ते अ़ाम हो ही जाएगा

रज़ा ! हर काम का इक वक़्त है
दिल को भी आराम हो ही जाएगा


शायर:
इमाम अहमद रज़ा ख़ान बरेलवी
Lutf Unka Aam Ho Hi Jayega Naat Lyrics in Hindi,Kalam e Raza Lyrics in Hindi, Aala Hazrat Naat Lyrics in Hindi, Dawateislami Naat Lyrics in Hindi, lyrics of naat, naat lyrics in hindi, islamic lyrics, hindi me naat lyrics, hindi me naat likhi hui, नात शरीफ लिरिक्स हिंदी, नात शरीफ लिरिक्स हिंदी में, नात शरीफ लिरिक्स हिंदी में, नात हिंदी में लिखी हुई, नात शरीफ की किताब हिंदी में, आला हजरत की नात शरीफ lyrics, हिंदी नात

Comments

Most Popular

मेरे हुसैन तुझे सलाम / Mere Husain Tujhe Salaam

अल्लाह की रज़ा है मोहब्बत हुसैन की | या हुसैन इब्न-ए-अली / Allah Ki Raza Hai Mohabbat Hussain Ki | Ya Hussain Ibne Ali

मेरा बादशाह हुसैन है | ऐसा बादशाह हुसैन है / Mera Baadshaah Husain Hai | Aisa Baadshaah Husain Hai

कर्बला के जाँ-निसारों को सलाम / Karbala Ke Jaan-nisaron Ko Salam

हम हुसैन वाले हैं / Hum Hussain Wale Hain

हुसैन तुम को ज़माना सलाम कहता है / Hussain Tum Ko Zamana Salam Kehta Hai

वो शहर-ए-मोहब्बत जहाँ मुस्तफ़ा हैं / Wo Shehr-e-Mohabbat Jahan Mustafa Hain

हर ज़माना मेरे हुसैन का है / Har Zamana Mere Hussain Ka Hai

ऐ ज़हरा के बाबा सुनें इल्तिजा मदीना बुला लीजिए / Aye Zahra Ke Baba Sunen Iltija Madina Bula Lijiye

क्या बताऊँ कि क्या मदीना है / Kya Bataun Ki Kya Madina Hai