मिल गया मुझ को शर्फ़े-हुज़ूरी अगर / Mil Gaya Mujh Ko Sharf e Huzoori Agar

मिल गया मुझ को शर्फ़े-हुज़ूरी अगर
मैं कहूं क्या क्या सर पर उठा लाऊंगा
आईना दिल का ले कर के जाऊंगा मैं
और मदीने का मन्ज़र उठा लाऊंगा

करबला में ये बादल ने आ कर कहा
ए हुसैन ! ए शहंशाहे-सब्रो-रज़ा
आप आक़ा हैं इर्शाद फ़रमाइये
बूँद क्या मैं समुन्दर उठा लाऊंगा

अपने जैसा वो कहता है सरकार को
शर्म आती नहीं नजदी ग़द्दार को
पहले चेहरा मिला लेना ऐ नजदिया
सामने तेरे बन्दर उठा लाऊंगा

जाने क्यूं उस नबी पर न क़ुर्बान हो
जिन का रेहमत में डूबा ये फरमान हो
होगी जिस जिस जगह प्यासी उम्मत मेरी
मैं वहीँ हौज़े-क़ौसर उठा लाऊंगा

शायर:
हबीबुल्लाह फ़ैज़ी

नातख्वां:
हबीबुल्लाह फ़ैज़ी

Comments

  1. Assalamualaikum...
    Yeh Kalam Pura nahi hai meharbani karke unko pura kr dijiye...

    ReplyDelete
    Replies
    1. Assalamualaikum vraj matullahi taala vbara ka tuhu

      Delete

Post a Comment

Most Popular

वो शहर-ए-मोहब्बत जहाँ मुस्तफ़ा हैं / Wo Shehr-e-Mohabbat Jahan Mustafa Hain (All Versions)

या नबी सलाम अलैका / Ya Nabi Salam Alaika | Ya Nabi Salam Alayka (All Popular Versions)

क्या बताऊँ कि क्या मदीना है / Kya Bataun Ki Kya Madina Hai

ऐ ज़हरा के बाबा सुनें इल्तिजा मदीना बुला लीजिए / Aye Zahra Ke Baba Sunen Iltija Madina Bula Lijiye

अल-मदद पीरान-ए-पीर ग़ौस-उल-आज़म दस्तगीर / Al-Madad Peeran-e-Peer Ghaus-ul-Azam Dastageer

हम ने आँखों से देखा नहीं है मगर उन की तस्वीर सीने में मौजूद है | उन का जल्वा तो सीने में मौजूद है / Hum Ne Aankhon Se Dekha Nahin Hai Magar Unki Tasweer Seene Mein Maujood Hai | Un Ka Jalwa To Seene Mein Maujood Hai

ऐ सबा मुस्तफ़ा से कह देना ग़म के मारे सलाम कहते हैं / Aye Saba Mustafa Se Keh Dena Gham Ke Mare Salam Kehte Hain (All Versions)

मुस्तफ़ा, जान-ए-रहमत पे लाखों सलाम (मुख़्तसर) / Mustafa, Jaan-e-Rahmat Pe Laakhon Salaam (Short)

हो करम सरकार अब तो हो गए ग़म बे-शुमार / Ho Karam Sarkar Ab To Ho Gaye Gham Beshumar

बेख़ुद किए देते हैं अंदाज़-ए-हिजाबाना / Bekhud Kiye Dete Hain Andaz-e-Hijabana