नबी-ए-मुअज़्ज़म, हबीब-ए-मुकर्रम ब-सद शान ख़ैरुल-अनाम आ रहा है / Nabi-e-Muazzam, Habib-e-Mukarram Ba-sad Shaan Khairul-Anaam Aa Raha Hai

नबी-ए-मुअज़्ज़म, हबीब-ए-मुकर्रम ब-सद शान ख़ैरुल-अनाम आ रहा है
फ़लक से मलक आ गए हैं ज़मीं पर, ख़ुदा का दुरूद-ओ-सलाम आ रहा है

ज़बां पर नबी का जो नाम आ रहा है, नई ज़िंदगी का पयाम आ रहा है
मुसलसल मेरे मुस्तफ़ा पर ख़ुदा का दुरूद आ रहा है, सलाम आ रहा है

है काला-कलोटा हबश का जवाँ जो, ज़मीं जो था कल आज है आसमाँ वो
है जन्नत की रानी अब उस की दीवानी, मोहब्बत में कैसा मक़ाम आ रहा है

मुनव्वर, मुअत्तर फ़रिश्तों के लब पर यही था तराना ब-सद आशिक़ाना
मुबारक हो ! ए आमिना बी ! तेरे घर रिसालत का माह-ए-तमाम आ रहा है

समझ सोच कर ही क़दम अपने रखना, ये शहर-ए-नबी है ज़रा तू सँभलना
अदब की ज़मीं है अदब ही से चलना, वो देखो अदब का मक़ाम आ रहा है

वो शम्शुद्दुहा हैं, वो बदरुद्दुजा हैं, शफ़ीउल-वरा हैं, समझ से सिवा हैं
ये ज़िंदा अक़ीदा, ये सुथरा तरीक़ा, क़यामत की मुश्किल में काम आ रहा है

जो ज़ैनब ने पूछा ये क्या हो गया है ? तो शब्बीर बोले अभी सो गया है
के असग़र की अब तिश्नगी बुझ गई है, ये पी कर शहादत का जाम आ रहा है

वहाँ थे नज़र में, यहाँ हैं नज़र पर, वहाँ दोश पर थे, यहाँ हैं ज़मीं पर
मदीने में नाना ने जो कुछ पढ़ाया वही आज कर्बल में काम आ रहा है

ख़ुशी की लहर दौड़ जाएगी हर-सू, फ़ज़ाओं में होगी मोहब्बत की ख़ुश्बू
अचानक सर-ए-हश्र जब शोर होगा, वो देखो नबी का ग़ुलाम आ रहा है

तू दुनिया में ज़मज़म बहुत पी रहा था, नबी की मोहब्बत में तू जी रहा था
यहाँ भी तू पढ़ नात-ए-सरकार ज़मज़म ! तेरे नाम कौसर का जाम आ रहा है


शायर:
ज़मज़म फ़तेहपुरी

नातख्वां:
ज़मज़म फ़तेहपुरी

Comments

Post a Comment

Most Popular

या नबी सलाम अलैका / Ya Nabi Salam Alaika | Ya Nabi Salam Alayka (All Popular Versions)

ऐ ज़हरा के बाबा सुनें इल्तिजा मदीना बुला लीजिए / Aye Zahra Ke Baba Sunen Iltija Madina Bula Lijiye

वो शहर-ए-मोहब्बत जहाँ मुस्तफ़ा हैं / Wo Shehr-e-Mohabbat Jahan Mustafa Hain

क्या बताऊँ कि क्या मदीना है / Kya Bataun Ki Kya Madina Hai

अल-मदद पीरान-ए-पीर ग़ौस-उल-आज़म दस्तगीर / Al Madad Peeran-e-Peer Ghaus-ul-Azam Dastageer | Al Madad Peeran-e-Peer Ghaus-e-Azam Dastageer

मुस्तफ़ा, जान-ए-रहमत पे लाखों सलाम (मुख़्तसर) / Mustafa, Jaan-e-Rahmat Pe Laakhon Salaam (Short)

बेख़ुद किए देते हैं अंदाज़-ए-हिजाबाना / Bekhud Kiye Dete Hain Andaz-e-Hijabana

बयाँ हो किस ज़बाँ से मर्तबा सिद्दीक़-ए-अकबर का / Bayan Ho Kis Zaban Se Martaba Siddiq-e-Akbar Ka

वो बन में क़दम रख दें तो बन जाता है बन फूल | सर-ता-ब-क़दम है तन-ए-सुल्तान-ए-ज़मन फूल तज़मीन के साथ / Wo Ban Mein Qadam Rakh Den To Ban Jata Hai Ban Phool | Sar-Ta-Ba-Qadam Hai Tan-e-Sultan-e-Zaman Phool With Tazmeen

सुनते हैं कि महशर में सिर्फ़ उन की रसाई है / Sunte Hain Ki Mahshar Mein Sirf Un Ki Rasaai Hai