रब मुझ को बुलाएगा, मैं का'बे को देखूँगा / Rab Mujh Ko Bulaaega, Main Kaabe Ko Dekhunga (All Versions)

तेरे हरम की क्या बात, मौला ! तेरे करम की क्या बात, मौला !
ता-उम्र कर दे आना मुक़द्दर, अल्लाहु अकबर ! अल्लाहु अकबर !

रब मुझ को बुलाएगा, मैं का'बे को देखूँगा
वो दिन भी तो आएगा, मैं का'बे को देखूँगा

अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !

रमज़ान मुबारक में वो सामने का'बे के
इफ़्तार कराएगा, मैं का'बे को देखूँगा

वो दिन भी तो आएगा, मैं का'बे को देखूँगा

रब मुझ को बुलाएगा

तेरे हरम की क्या बात, मौला ! तेरे करम की क्या बात, मौला !

मायूस नहीं हूँ मैं अल्लाह की रहमत से
वो हज पे बुलाएगा, मैं का'बे को देखूँगा

वो दिन भी तो आएगा, मैं का'बे को देखूँगा

रब मुझ को बुलाएगा

अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !

का'बे पे पड़ी जब पहली नज़र, क्या चीज़ है दुनिया भूल गया
यूँ होश-ओ-ख़िरद मफ़लूज हुए, दिल ज़ौक़-ए-तमाशा भूल गया

पहुँचा जो हरम की चौखट पर, इक अब्र-ए-करम ने घेर लिया
बाक़ी न रहा फिर होश मुझे, क्या माँगा क्या-क्या भूल गया

जब पहली नज़र मेरी उस का'बे पे जाएगी
दिल झूम सा जाएगा, मैं का'बे को देखूँगा

वो दिन भी तो आएगा, मैं का'बे को देखूँगा

रब मुझ को बुलाएगा

तेरे हरम की क्या बात, मौला ! तेरे करम की क्या बात, मौला !
 
इन साँसों के रुकने से और मौत के आने से
वो पहले बुलाएगा, मैं का'बे को देखूँगा

वो दिन भी तो आएगा, मैं का'बे को देखूँगा

रब मुझ को बुलाएगा

अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !

मैं का'बे की चादर को हाथों से पकड़ लूँगा
दिल मेरा भर आएगा, मैं का'बे को देखूँगा

वो दिन भी तो आएगा, मैं का'बे को देखूँगा

रब मुझ को बुलाएगा

तेरे हरम की क्या बात, मौला ! तेरे करम की क्या बात, मौला !

बे-ताबी-ए-हाल-ए-दिल परवाने से मत पूछो
जब लम्हा वो आएगा, मैं का'बे को देखूँगा

वो दिन भी तो आएगा, मैं का'बे को देखूँगा

रब मुझ को बुलाएगा

अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !

तेरे हरम की क्या बात, मौला ! तेरे करम की क्या बात, मौला !


---------------------------------------------------------------


का'बे की रौनक़, का'बे का मंज़र, देखूँ तो देखे जाऊँ बराबर

रब मुझ को बुलाएगा, मैं का'बे को देखूँगा
वो दिन भी तो आएगा, मैं का'बे को देखूँगा

अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !

एहराम की हालत हो और तवाफ़ के फेरे हो
ज़मज़म भी पिलाएगा, मैं का'बे को देखूँगा

वो दिन भी तो आएगा, मैं का'बे को देखूँगा

अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !

हर साल तलब फ़रमा मुझ को, हर साल वो शहर दिखा मुझ को
हर साल करूँ मैं तवाफ़-ए-हरम, अल्लाह ! करम, अल्लाह ! करम

पहुँचूँगा हरम में तो लब्बैक कहूँगा मैं
दिल वज्द में आएगा, मैं का'बे को देखूँगा

वो दिन भी तो आएगा, मैं का'बे को देखूँगा

अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !

माँगी है दुआ रब से, रहमत की छमा-छम वो
बारिश बरसाएगा, मैं का'बे को देखूँगा

वो दिन भी तो आएगा, मैं का'बे को देखूँगा

अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !

ग़ुर्बत की ये दीवारें गिर जाएँगी सब इक दिन
जब ख़ुद वो बुलाएगा, मैं का'बे को देखूँगा

वो दिन भी तो आएगा, मैं का'बे को देखूँगा

अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !

बरसों से ये ख़्वाहिश है इफ़्तार हरम में हो
रमज़ाँ में बुलाएगा, मैं का'बे को देखूँगा

वो दिन भी तो आएगा, मैं का'बे को देखूँगा

अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !

हर साल दिखाता है लाखों को हरम अपना
मुझ को भी बुलाएगा, मैं का'बे को देखूँगा

वो दिन भी तो आएगा, मैं का'बे को देखूँगा

अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !

परवाने ! सफ़र होगा हरमैन-ए-मुक़द्दस का
दिल झूम के गाएगा, मैं का'बे को देखूँगा

वो दिन भी तो आएगा, मैं का'बे को देखूँगा

अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !
अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह ! अल्लाह !


नात-ख़्वाँ:
हाफ़िज़ ताहिर क़ादरी
Main Kabe Ko Dekhunga Lyrics in Hindi, Rab Mujhko Bulayega Lyrics in Hindi, Wo Din Bhi To Aayega Main Kabe Ko Dekhunga Lyrics in Hindi, Hafiz Tahir, jab pehli nazar meri us kabe pe jayegi naat lyrics, tere haram ki kya baat maula lyrics in urdu, mujh ko muj ko mujko bulaega bulaayega bulaaega me kaabe qabe qaabe dekhuga dekhunga aaega ayega aega pahali paheli nazar najar jaegi jaaegi jaayegi ka.abe ka'abe kaa'be kaa.be lyrics of naat, naat lyrics in hindi, islamic lyrics, hindi me naat lyrics, hindi me naat likhi hui, नात शरीफ लिरिक्स हिंदी, नात शरीफ लिरिक्स हिंदी में, नात शरीफ लिरिक्स हिंदी में, नात हिंदी में लिखी हुई, नात शरीफ की किताब हिंदी में, आला हजरत की नात शरीफ lyrics, हिंदी नात

Comments

Post a Comment

Most Popular

अल-मदद पीरान-ए-पीर ग़ौस-उल-आज़म दस्तगीर / Al Madad Peeran-e-Peer Ghaus-ul-Azam Dastageer | Al Madad Peeran-e-Peer Ghaus-e-Azam Dastageer

सरकार-ए-ग़ौस-ए-आज़म नज़र-ए-करम ख़ुदारा / Sarkar-e-Ghaus-e-Azam Nazar-e-Karam Khudara

मीराँ वलियों के इमाम / Meeran Waliyon Ke Imam

इमदाद कुन इमदाद कुन या ग़ौस-ए-आज़म दस्तगीर / Imdad Kun Imdad Kun Ya Ghaus-e-Azam Dastagir | Imdad Kun Imdad Kun Ya Ghous-e-Azam Dastagir

फ़ासलों को ख़ुदारा मिटा दो | जालियों पर निगाहें जमी हैं / Faslon Ko Khudara Mita Do | Jaliyon Par Nigahen Jami Hain

मेरे ग्यारहवीं वाले पीर ग़ौस-ए-आज़म दस्तगीर / Mere Gyarahwin Wale Peer Ghaus-e-Azam Dastgeer | Mere Gyarvi Wale Peer Ghous-e-Azam Dastgeer

या नबी सलाम अलैका / Ya Nabi Salam Alaika | Ya Nabi Salam Alayka (All Popular Versions)

ऐ ज़हरा के बाबा सुनें इल्तिजा मदीना बुला लीजिए / Aye Zahra Ke Baba Sunen Iltija Madina Bula Lijiye

ख़ुदा के फ़ज़्ल से हम पर है साया ग़ौस-ए-आज़म का / Khuda Ke Fazl Se Hum Par Hai Saya Ghaus-e-Azam Ka | Khuda Ke Fazl Se Hum Par Hai Saya Ghous-e-Azam Ka

क्या बताऊँ कि क्या मदीना है / Kya Bataun Ki Kya Madina Hai