शहर-ए-तयबा ! तेरे बाज़ार महकते होंगे / Shahar-e-Tayba ! Tere Baazaar Mahakte Honge
शहर-ए-तयबा ! तेरे बाज़ार महकते होंगे
तेरी गलियों से जो सरकार गुज़रते होंगे
शहर-ए-तयबा तेरे बाज़ार महकते होंगे
हुस्न-ए-कामिल से कोई नज़र हटाए कैसे !
देखने वाले उन्हें देखते रहते होंगे
शहर-ए-तयबा तेरे बाज़ार महकते होंगे
मुस्कुरा कर वो कोई बात जो करते होंगे
ख़ुश्बूएं फैलती और रंग निखरते होंगे
शहर-ए-तयबा तेरे बाज़ार महकते होंगे
उन के तल्वों की चमक देखने वाली होगी
उन के क़दमों से जो नालैन उतरते होंगे
शहर-ए-तयबा तेरे बाज़ार महकते होंगे
जा के जिब्रील ने फिर नज़र उतारी होगी
उन के काँधों पे जो हसनैन चहकते होंगे
शहर-ए-तयबा तेरे बाज़ार महकते होंगे
नात-ख़्वाँ:
मीलाद रज़ा क़ादरी
तेरी गलियों से जो सरकार गुज़रते होंगे
शहर-ए-तयबा तेरे बाज़ार महकते होंगे
हुस्न-ए-कामिल से कोई नज़र हटाए कैसे !
देखने वाले उन्हें देखते रहते होंगे
शहर-ए-तयबा तेरे बाज़ार महकते होंगे
मुस्कुरा कर वो कोई बात जो करते होंगे
ख़ुश्बूएं फैलती और रंग निखरते होंगे
शहर-ए-तयबा तेरे बाज़ार महकते होंगे
उन के तल्वों की चमक देखने वाली होगी
उन के क़दमों से जो नालैन उतरते होंगे
शहर-ए-तयबा तेरे बाज़ार महकते होंगे
जा के जिब्रील ने फिर नज़र उतारी होगी
उन के काँधों पे जो हसनैन चहकते होंगे
शहर-ए-तयबा तेरे बाज़ार महकते होंगे
नात-ख़्वाँ:
मीलाद रज़ा क़ादरी
Shahre taiba tere bazar mehekte honge lyrics in hindi,Shehr-e-Taiba tere bazar mehekte honge lyrics in hindi, Shehre taiba lyrics in hindi,shahare taiba, bazaar, mahekte,hoge,sehre sehare,
lyrics of naat, naat lyrics in hindi, islamic lyrics, hindi me naat lyrics, hindi me naat likhi hui,
Masha Allah
ReplyDelete